*पिण्डवाड़ा ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई*
"बीसीएमओ भूपेंद्र प्रताप सिंह ने टीम के साथ की कार्यवाही "
"जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी बीसीएमओ को झोला छाप के विरुद्ध करवाही करने के दिए थे सख्त निर्देश "
"काछोली और माण्डवाड़ा ख़ालसा में झोलाछाप डॉक्टर पकड़े गए, स्वरूपगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज"
रमेश सुथार सिरोही
जिले में झोलाछापों पर नकेल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग का अभियान लगातार जारी है। जिला कलेक्टर ने सभी बीसीएमओ को झोला छापो पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे । इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देशानुसार बुधवार को बीसीएमओ पिण्डवाड़ा डॉ भूपेंद्र प्रताप सिंह द्वारा पिण्डवाड़ा ब्लॉक में दो अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर बड़ी कार्रवाई की गई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिण्डवाड़ा ब्लॉक के काछोली गाँव में कार्तिक बंगाली तथा माण्डवाड़ा ख़ालसा में विरूज रॉय नामक व्यक्तियों को बिना किसी वैध चिकित्सकीय डिग्री और पंजीकरण के क्लीनिक संचालित करते हुए पकड़ा। ये दोनों लंबे समय से ग्रामीणों को गुमराह कर अवैध रूप से इलाज कर रहे थे।
*पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज*
कार्रवाई के बाद दोनों झोलाछापों के विरुद्ध स्वरूपगंज पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, ताकि उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही हो सके। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने से अब दोनों व्यक्तियों पर आपराधिक प्रकरण भी चलेगा।
*औषधियाँ और उपकरण जब्त*
मौके पर की गई जाँच के दौरान क्लीनिकों से दवाइयाँ, इंजेक्शन और अन्य चिकित्सकीय सामग्री जब्त की गई। अधिकारियों ने बताया कि झोलाछाप द्वारा बिना किसी योग्यता के मरीजों को दवा देना गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है। कई बार गलत दवाइयों या इलाज के चलते मरीजों की जान पर भी खतरा आ सकता है।
गाँव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई की सराहना करते हुए कि सही चिकित्सक की पहचान करना आमजन के लिए मुश्किल हो जाता है और कई बार गलत इलाज से गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। विभाग की यह कार्रवाई लोगों को सुरक्षित और सही उपचार उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
*झोलाछापों पर सख्ती जारी रहेगी*
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में झोलाछाप आमजन के स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा हैं। विभाग लगातार निगरानी कर रहा है और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को इलाज करते देखें तो तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग या नज़दीकी पुलिस थाने को दें।
इस कार्रवाई का नेतृत्व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी (बीसीएमओ) पिण्डवाड़ा डॉ. भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने किया। टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नितोडा प्रभारी डॉ. हिमेश सैनी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रोहिताश कुमार, नर्सिंग ऑफिसर बाबूलाल, फार्मासिस्ट चोगालाल तथा पुलिस कॉन्स्टेबल नेमाराम शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment