राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत विद्यार्थियों को दवाई की खुराक।
रमेश सुथार सिरोही
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत आज वराडा के राउमावि में कक्षा पहली से बारहवीं तक के कुल 260 विद्यार्थियों में से 242 को एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई शेष को आगामी 29 ता को मोक अप डे पर दी जायेगी,विद्यालय के मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष यह खुराक आयु वर्ग के हिसाब से विभागीय निर्देशों अनुसार विद्यालय के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में दी जाती,शर्मा ने बताया कि यह खुराक भारत सरकार की स्वास्थ्य पहल की योजना के तहत राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाले व आंगनवाड़ियों के बच्चों को दी जाती है जिसका मूल उद्देश्य 1 से 19 वर्ष के सभी बच्चों के कृमि संक्रमण( पेट के कीड़ों )को समाप्त करना है व बच्चों के स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा व जीवन मे गुणवत्ता लाना है इस अवसर पर संस्थाप्रधान भँवरलाल पुरोहित ने विद्यार्थियों को सन्देश दिया कि वे हमेशा हाथों को अच्छी तरह धो कर खाना खाये,घर परिवार में काम में ली जाने वाली सब्जियों को धोकर उपयोग में ले,स्वच्छता का पुरा ध्यान रखें कार्यक्रम में विद्यालय के गोवाराम मेघवाल,नरेश आर्य,रमेश कुमार,एलके घांची,जोगेंद्र कुमार,बीएल मुंगिया,उमेश कुमार,महेंद्र सिंह,भरत पुरोहित सहित मनीषा माली,दीपिका पुरोहित,खुशबु का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment