Friday, 22 August 2025

राजस्थान सरकार के मंत्री माननीय ओटाराम देवासी ने किया सिरोही ज़िले में पीएचसी माकरोड़ा और पीएचसी डोडुआ का शिलान्यास"

 "राजस्थान सरकार के मंत्री माननीय ओटाराम देवासी ने किया सिरोही ज़िले में पीएचसी माकरोड़ा और पीएचसी डोडुआ का शिलान्यास"





रमेश सुथार सिरोही


जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर (पीएचसी) माकरोड़ा एवं पीएचसी डोडुआ का शिलान्यास माननीय राज्य मंत्री श्री ओटा राम देवासी द्वारा किया गया।


इस अवसर पर ज़िला प्रमुख श्री अर्जुन राम पुरोहित, प्रधान सिरोही श्री हसमुख जी, डीटीओ एवं बीसीएमओ सिरोही डॉ विवेक जोशी ,श्रीमति मधु देवी सदस्य जिला परिषद, श्रीमान महेंद्र राणा सदस्य जिला परिषद , श्रीमान तेरसाराम सदस्य पंचायत समिति, श्रीमति कमलादेवी सदस्य पंचायत समिति, भाजपा कार्यालय प्रभारी श्री बाबू सिंह मकरोड़ा, मंडल अध्यक्ष श्री हार्दिक देवासी, सरपंच श्रीमति गिरिजा कुंवर एवं सुश्री कनी कुमारी , श्री भवानी सिंह अध्यक्ष जी एस एस खाम्बल  सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


राज्य मंत्री श्री ओटा राम देवासी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। माकरोड़ा और डोडुआ में पीएचसी बनने से हजारों लोगों को उनके ही गांव में उपचार व दवाइयों की सुविधा मिलेगी और अब उन्हें छोटे-छोटे उपचार के लिए भी शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा।राजस्थान सरकार अच्छे स्वास्थ्य के लिए दृढ़ संकल्पित है , स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध करने में धन की कही कमी नहीं है । सरकार ने हाल ही में जिले में चिकित्सकों के कुल तेइस पद भरे है ।


जिला प्रमुख श्री अर्जुनराम पुरोहित ने इस अवसर पर बताया  कि उपस्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने से कई गुना चिकित्सा सुविधा बढ़ जाती है जिसमे चिकित्सक की उपलब्धता, दवाईयो की संख्या , जांचो की संख्या में वृद्धि होती है ।


प्रधान श्री हंसमुख कुमार ने बताया कि आज पीएचसी के भवन का शिलान्यास हुआ है जो एक साल में भवन बनकर तैयार हो जाएगा जिससे यहाँ डिलीवरी इत्यादि की सुविधा में बढ़ोतरी होगी साथ ही सब सेंटर के मुकाबले स्टाफ के कई पद बढ़ जाएँगे ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. दिनेश खराड़ी ने जानकारी दी कि पीएचसी माकरोड़ा और डोडुआ के निर्माण से आसपास के गांवों के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की आसान उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इन केन्द्रों पर सामान्य रोगों का उपचार, आवश्यक दवाइयाँ, प्रसूति सेवाएं, टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।विभाग का लक्ष्य है कि ग्रामीण अंचलों समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान किरे ।


गांववासियों ने लंबे समय से चली आ रही इस मांग की पूर्ति पर राज्य सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...