वराडा ग्राम पंचायत में गंदगी का अंबार, स्वच्छ भारत अभियान हुआ फेल
वराडा (सिरोही), 8 जुलाई 2025
ग्राम पंचायत वराडा में साफ-सफाई की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। प्रशासन की उदासीनता और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गांव की गलियों से लेकर विद्यालय तक गंदगी और जलभराव आम बात हो गई है। गाँव में चारों ओर फैली गंदगी ने स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियाँ उड़ा दी हैं।
वार्ड नंबर 1 की हालात सबसे खराब
ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 में नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही।
विद्यालय के बाहर जमा है गंदा पानी
सबसे गंभीर स्थिति विद्यालय के मुख्य द्वार के बाहर देखने को मिल रही है, जहाँ गंदा पानी हमेशा जमा रहता है। इससे स्कूली बच्चों और शिक्षकों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभिभावकों ने इस स्थिति पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि गंदगी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
कचरे के ढेर, बदबू और मच्छरों का आतंक
गाँव की गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर कचरे के ढेर लगे हैं, जिससे बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पंचायत की ओर से केवल कागजों पर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि धरातल पर कोई सफाई कार्य नजर नहीं आता।
ग्रामवासियों की मांग
ग्रामवासियों ने प्रशासन से माँग की है कि:
पूरे गाँव में नियमित सफाई करवाई जाए।
बंद पड़ी नालियों की सफाई और मरम्मत हो।
विद्यालय के बाहर जलभराव की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।
पंचायत अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
जनता का सवाल – क्या यही है स्वच्छ भारत?
गाँव में फैली गंदगी और लापरवाही यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सरकारी योजनाएं केवल पोस्टर और नारों तक ही सीमित रह गई हैं? ग्रामीणों का आक्रोश अब बढ़ता जा रहा हैu
No comments:
Post a Comment