हडमतिया हनुमानजी मंदिर कालन्द्री मे गुरू पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया
सैकड़ो भक्त भाविको ने दी उपस्थिति सिरोही जिले के साथ प्रदेश व गुजरात से भी आए गुरू भक्त
कालन्द्री (सुरेश जुगनू)
- गुरूवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कालन्द्री कस्बे के हडमिता हनुमानजी मंदिर मे महंत प्रकाशगीरी महाराज के सानिध्य मे गुरू पूजन के साथ महोत्सव उल्लास के साथ मनाया गया। साथ भजन कलाकार मोहन दास एण्ड पार्टी ने दिनभर आकर्षक धार्मिक भजनो की प्रस्तुति देकर श्रोताओ को भाव विभोर किया।
महोत्सव मे सिरोही जिले के साथ जालोर पाली जोधपुर बाड़मेर व गुजरात से भी बड़ी संख्या मे भक्त भाविको ने उपस्थिति दी। इस अवसर पर महाआरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया
No comments:
Post a Comment