Sunday, 9 March 2025

माउंट आबू ,जिला सिरोही में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही"

 "माउंट आबू ,जिला सिरोही में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही"

बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित रेस्टोरेंट को किया गया सीज 

“शुद्ध आहार - मिलावट पर वार“ अभियान"




सिरोही:-राज्य सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से होली के त्योहार पर आयुक्तालय खाद सुरक्षा जयपुर एवं जिला कलक्टर सिरोही के निर्देशानुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही की टीम द्वारा सघन निरीक्षण एवं नमूनीकरण का विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही डॉ दिनेश खराड़ी  ने बताया कि होली के त्योहार पर राज्य सरकार द्वारा प्राप्त  निर्देशों के अनुसार विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के अंतर्गत आज  दिनांक 9मार्च 2025 को सिरोही जिले में  खाद्य सुरक्षा  अधिकारी मुकेश प्रजापत  एवम खाद सुरक्षा अधिकारी धर्मवीर की संयुक्त टीम  द्वारा  जिले में माउण्ट आबू में निरीक्षण एवम नमुनीकरण की कारवाई की  गई  जिसमे मैसर्स आशापुरा रेस्टोरेंट,आबू , जो बिना लाइसेंस संचालित था जहाँ पर एक्सपायरी खाद पदार्थ थे को मौके पर ही नष्ट करवाया गया तथा रेस्टोरेंट पर सीज की कार्रवाई की गई ।

इसके अलावा श्री खोडियार काठियावाड़ी रेस्टोरेंट,मॉयल डेयरी,मिरानी डेयरी,आबू से विभिन्न खाद्य पदार्थों के लिए गए नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला को भिजवाए गए एवं लिए गए नमूनों की जाँच रिपोर्ट में अगर मिलावट पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवम मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्यवाही से मिठाई एवम किराना व्यापारीयो में हड़कंप मच गया एवम काफी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चले गए।सभी खाद्य व्यापारियों को अनिवार्य रूप से खाद लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन हेतु निर्देश दिए गए । खाद पदार्थों,मिठाइयों  को खुले में नही रखने हेतु पाबंद किया। सभी व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के नियमों की पालना हेतु निर्देशित किया गया ।

No comments:

Post a Comment

आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं।

 "स्वस्थ लिवर के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना अधूरी" आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं। रमेश...