Monday, 10 March 2025

तंवरी गाँव के एक व्यापारी के साथ जालसाजी कर 10 लाख रूपये की धोखाधडी करने का मामला

 

तंवरी गाँव के एक व्यापारी के साथ जालसाजी कर 10 लाख रूपये की धोखाधडी करने का मामला




- समीपवर्ती कालन्द्री थाने के तंवरी गाँव के एक व्यापारी के साथ जालसाजी कर 10 लाख रूपये की धोखाधडी करने का मामला सामने आया। जिसके बाद ठगी का शिकार होने वाले व्यापारी ने कालन्द्री थाने में मामला भी दर्ज करवाया।  धोखाधड़ी को लेकर अजीत कुमार जैन पुत्र मगनलाल जैन निवासी तंवरी ने बताया की तंवरी गांव में किराने का व्यापार व आटे की चक्की चलाकार अपने परिवार का पालन पोषण करता है। जिसको लेकर आटा चक्की व किराने की दुकान पर एक घुमक्कड परिवार पिछले कुछ दिनो से आटा तेल दाल व राशन खरीदने नियमित रूप से आया करता था। जिन्होंने व्यापारी को सोने के जेवरात की लालच देकर 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। व्यापारी ने बताया की हमेशा व्यापार के लिए आने वाला एक दम्पति मेरी दुकान पर आये व बोला कि उनका बच्चा बहुत सीरीयस है। एवं उसके ऑपरेशन के लिए पैसों की सख्त आवश्यकता है एवं उसके लिए 10 लाख रूपये कि सहायता करने को बोला ओर उन्होने बतौर अमानत करीब 500 ग्राम सोने के जेवरात रखकर ऑपरेशन के लिए रूपयों की मांग की तभी व्यापारी ने उनको बताया की हमारे गांव मे हमारे राजकोट वाले सगे संबंधियो के तंवरी में मकान बन रहे है। उनके कारीगर मजदुरो व निर्माण सामग्री के पैसे चुकता करने के लिए मेरे पास पेमेन्ट आया हुआ था इसलिए उसके बच्चे की गंभीर बिमारी की स्थिति देखकर व्यापारी ने उस दम्पति को उनके बच्चे के ऑपरेशन के लिए पैसे बिना ब्याज के उधार दे दिये।


व्यापारी ने सोनार के पास चेक कार्रवाई एक चेन तो बताया असली, फिर निकला नकली


व्यापारी द्वारा सोना गिरवी रखने के बाद उसको जब विश्वास नहीं हुआ तो उसने उनके द्वारा अमानत स्वरूप रखे गये सोने के एक चैन को सुनार के पास लेकर पहुंचा ओर चैक करवाया तो बताया कि सही सोना है। जिसके बाद व्यापारी ने विश्वास में आकर परिचित के रखे 10 लाख उधार दे दिये। जिसके बाद व्यापारी का पुत्र घर आया तो उसे शक हुआ और उसने अन्य गहने भी चैक करवाये तो पता चला कि सभी जेवरात नकली सोने के है। उसके बाद दम्पति को फोन किये तो उनका फोन स्वीच ऑफ बताया। लगातार व्यापारी कई बार कोशिश की पर सम्पर्क न हो पाने से उनको शक हुआ कि उनके साथ धोखाधडी हुई।

No comments:

Post a Comment

आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं।

 "स्वस्थ लिवर के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना अधूरी" आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं। रमेश...