Wednesday, 5 March 2025

आदेश्वर गौशाला का स्थापना दिवस मनाया

 आदेश्वर गौशाला का स्थापना दिवस मनाया 


भामाशाहों व गौशाला कर्मचारियों का बहुमान किया





रमेश सुथार सिरोही

 

-शिवगंज तहसील के आम्बेश्वर महादेव मंदिर की तलहटी में सम्प्रतिकालीन प्राचिन तीर्थ आदेश्वर भगवान मंदिर पर ध्वजा रोहन किया।श्री आदेश्वर गौशाला के तीस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का समारोह पूर्वक आयोजन आचार्य जयचंद्र सुरिजी महाराज की पावन निश्रा में हुआ। गौशाला संस्थापक व अध्यक्ष रिखबदास , गौशाला को भूमि दान देने वाले भूरीबाई कुंदनमल सिंघी सिरोही परिवार से तारा बेन व कुंदनमल तथा पधारे हुए सभी भामाशाहों एवं गौशाला कर्मचारियों का बहुमान किया गया । इस अवसर पर गौशाला पूर्व सचिव रमेश कोठारी ने गौशाला प्रारंभ से अब तक की जानकारी दी । जीवदया प्रेमी रोहितविजयजी महाराज , पाडीव निवासी रघुनाथमल जैन एवं भूरमल बासा कैलाशनगर को श्रद्धाजली अर्पित करते हुए उनके पशु प्रेम व समर्पण की व्याख्या की ।जोधपुर से पधारे कोमलचंद कोठारी ने परिवार व आगंतुक अतिथियों के साथ गौशाला में बने नूतन शेड का उद्घाटन किया ।उसके सम्पूर्ण खर्च 450000 /-रुपये का चैक गौशाला समिति को प्रदान किया। उद्बोधन में गौशाला व्यवस्था व संचालन की प्रशंसा की ।उद्घघोषक अश्विनभाई शाह ने सम्पूर्ण कार्यक्रम का सुंदर ढंग से संचालन किया । गौशाला सचिव जयविक्रम हरण ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम के बाद गौशाला समिति की बैठक रखी गई। जिसमें रिखबदास, मिठालाल, नरेन्द्रकुमार , कमलेश, जय विक्रम हरण , मनोजकुमार एवं प्रवीणभाई उपस्थित रहे । गौशाला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रिखबदास को सरंक्षक, पूर्व कोषाध्यक्ष मिठालाल भंडारी को अध्यक्ष व सदस्य प्रवीण भाई को सहसचिव के लिए मनोनीत किया गया । गौशाला में पल रहे 1200 गौवंश के स्वस्थ व सफाई व्यवस्था पर संतुष्टि व्यक्त की । सभी सदस्यों ने गौशाला द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के विचार व्यक्त किये।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...