Tuesday, 4 March 2025

भाजपा में राम राज्य की स्थापना करने वालो के खिलाफ अब भाजपा के वरिष्ठ भाजपाई भी अपना दर्द आमजनता के सामने बयान करने लग गए

 भाजपा में राम राज्य की स्थापना करने वालो के खिलाफ अब भाजपा के वरिष्ठ भाजपाई भी अपना दर्द आमजनता के सामने बयान करने लग गए


रमेश सुथार सिरोही


भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा की सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने वर्तमान राजस्थान सरकार के मंत्री ओटा राम देवासी पर विक्रम टैक्स का आरोप लगाया तो सिरोही भाजपा लोढ़ा के खिलाफ बयान बाजी करने लग गए,आज जब खूब भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश बिंदल ने सार्वजनिक आरोप लगाते हुए कहा की अच्छे थाने में लगने के लिए खुली बोलिया लगाई जाती है और लाखों की लेन देन होती है तो अचानक से भाजपा के साथ साथ सिरोही और पाली में भूचाल आ गया,,,

हेमन्त पुरोहित ने बताया की मैं जब से सरकार बनी है तब से आम जनता के बीच अपने विचार रखते हुए सब को बता रहा हूं की ओटा राम देवासी के मंत्री बनने के बाद जिले में भ्रष्टाचार अपने शर्म सीमा पर है हर एक सरकारी दफ्तर में बिना लेन देन के आप जनता का काम नहीं हो रहा है गरीब जनता अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहे है चाहे उसमें नगर पालिका का हो पंचायती राज हो और फिर कोई भी पुलिस थाना हो रसूल दार जिले में बजरी माफिया बने हुए है और गरीब मजदूर पर कारवाई की जा रही है झोलाछापों की वजह से अकारण मौत हो रही है जितने भी जिले में झोलाछाप है वे सभी पुलिस और चिकित्सा विभाग से जुड़े अधिकारियों को बंदी देते है जिससे झोलाछापों के जिले में हौसले बुलंद है पंचायतों में सफाई के ठेके होने के बाद भी गांवों में गंदगी पसरी हुई है ठेकेदार और विक्रम टैक्स मिलकर करोड़ो का जिले में गबन कर रहे है अब जब खुद भाजपा के पदाधिकारी भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं तो इससे बड़ा प्रमाण देने की मैं नहीं समझता  की कोई आवश्यकता है

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...