Monday, 3 March 2025

सूरत अग्निकांड से आहत प्रवासी, लेकिन सिरोही में आतिशबाजी में व्यस्त मंत्री!

 सूरत अग्निकांड से आहत प्रवासी, लेकिन सिरोही में आतिशबाजी में व्यस्त मंत्री!

रमेश सुथार सिरोही



एक तरफ सूरत के भयावह अग्निकांड ने सैकड़ों प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को गहरे शोक में डाल दिया है, वहीं दूसरी तरफ सिरोही जिले में भाजपा नेता जश्न मना रहे हैं। 

- हेमंत पुरोहित, स्थानीय क्रांति

ने कहा की

सिरोही के सरजावा गेट पर मंत्री  ओटा राम देवासी और भाजपा जिलाध्यक्ष के आतिशबाजी करने के दृश्य ने आमजन की भावनाओं को झकझोर दिया है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। पशु चिकित्सालय में 500 में से 300 पद खाली पड़े हैं, जबकि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी है। स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी का हाल यह है कि झोलाछाप डॉक्टरों के कारण एक मासूम बालिका की जान चली गई। इसके बावजूद सरकार और प्रशासन गंभीर होते नहीं दिख रहे।


सोमवार को मंत्री ओटा राम देवासी ने प्रेस वार्ता की, लेकिन सूरत अग्निकांड में प्रवासी श्रमिकों की मौत पर एक शब्द भी संवेदना प्रकट करना उचित नहीं समझा। स्थानीय लोगों और व्यापारियों में इस रवैये को लेकर गहरा आक्रोश है।


सिरोही के जागरूक नागरिकों का कहना है कि जो नेता ‘राम राज्य’ का वादा करते हैं, वे जनता की तकलीफों पर संवेदनहीन बने हुए हैं। आम जनता को अब अपने हक और अधिकारों के लिए खुद आवाज उठानी होगी, क्योंकि सच को आज नहीं तो कल स्वीकार करना ही पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...