Monday, 3 March 2025

आबूरोड पंचायत समिति में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु शिविर 04 मार्च को.

 आबूरोड पंचायत समिति में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु शिविर 04 मार्च को.


दिनांक 04.03.2025 को आयोजित होगा दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु शिविर पंचायत समिति आबूरोड में.


दिव्यांगजानों के ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे, विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम रहेगी मौजूद..


ऑफलाइन बने दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाना जरूरी है


...............सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी 



रमेश सुथार सिरोही


– राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर महोदया सिरोही ने जिला प्रशासन,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग,सामाजिक न्याय विभाग , पंचायत राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग इत्यादि के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांग ऑनलाइन प्रमाण पत्र के लिए शिविरो के आयोजन हेतु आदेश जारी किए है। उक्त शिविर जिले के सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर दिनांक वाइज शिविर आयोजित किये जा रहे है। 


सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि दिनांक 04 मार्च को पंचायत समिति, आबूरोड मुख्यालय पर दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा ।


सीएमएचओ ने बताया कि उक्त शिविरो में विशेषज्ञ चिकित्सकीय टीम यथा अस्थि रोग विशेषज्ञ, मनोरोग विशेषज्ञ, कान नाक गला रोग विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे तथा नियमानुसार प्रमाण पत्र जारी करेंगे 


शिविरों में स्वावलंबन पोर्टल के माध्यम से दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जाएगा उसके लिए प्रत्येक शिविर में दो ई मित्र अपनी सेवाए देंगे ।

शिविरों में जिन दिव्यांगजनो के पूर्व में ऑफ़लाइन प्रमाण-पत्र बने हुए है उन्हें ऑनलाइन किया जाएगा। वहीं ऐसे दिव्यांगजन जिसके पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र नहीं है उन्हें संबंधित चिकित्सक से प्रमाण पत्र नियमानुसार जारी कर शिविर में ही ई-मित्र पर पंजीयन कराया जाएगा ।


सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि 11 मार्च को पंचायत समिति शिवगंज में भी सवेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक उक्त शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगजनों को अपना आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार का फोटो एवं ऑफलाइन दिव्यांग प्रमाण-पत्र यदि पूर्व में जारी किया है तो साथ लेकर आना होगा।


सिरोही जिले का कोई भी दिव्यांग किसी भी शिविर में जाकर लाभ ले सकता है

No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...