Saturday, 7 October 2023

सुझाव आपका, संकल्प हमारा कार्यक्रम के भाजपा आकांक्षा रथ आमजन के बीच पहुंचे

सुझाव आपका, संकल्प हमारा कार्यक्रम के भाजपा आकांक्षा रथ आमजन के बीच पहुंचे


लोगों से प्राप्त सुझावों के आधार पर भाजपा का संकल्प होगा तैयार



सिरोही। जिले में भाजपा की ओर से 'आपनो राजस्थान, सुझाव आपका संकल्प हमारा' कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेताओं ने डिजिटल एलईडी आकांक्षा रथ को झंडी दिखाकर सभी भाजपा मंडलों के गांव गांव, नगर के प्रमुख चौराहो, चौपाल पर आम जन से सुझाव पेटी में प्राप्त पत्रों को संकलित करके प्रदेश भाजपा का संकल्प पत्र तैयार करने का अभियान शुरू किया।


भाजपा प्रचार प्रसार विभाग के जिला संयोजक लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय सिरोही से कार्यक्रम की शुरुआत के मौके पर आकांक्षा रथ अभियान प्रभारी दीपेंद्रसिंह पीथापूरा ने कहा कि  मतदाताओं द्वारा लिखित सुझावों के माध्यम से प्रदेश को समृद्ध, विकसित, अपराध मुक्त, सुशासन के साथ-साथ जनकल्याण कार्यों के सुझाव भाजपा तक पहुंचाएं जाएंगे। बताया कि सभी वर्गों के सुझाव लेकर आने वाली भाजपा सरकार का घोषणा पत्र तैयार होगा जिसमें जन आकांक्षाओ व कार्यों को धरातल पर उतारने का काम होगा। इस मौके पर इस मौके पर लोकेश खंडेलवाल ने कहा कि प्राप्त सुझाव के माध्यम से भाजपा प्रदेश का संकल्प तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि फिर से राजस्थान में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन पर धारा 144 ना लगे, हमारा संकल्प होगा कि बिजली की दर कम हो और कटौती की समस्या से मुक्ति मिले, संकल्प करेंगे कि प्रदेश में अराजकता, अपराध,भ्रष्टाचार, माफिया राज खत्म हो, सुझाव जनता के होंगे और संकल्प हमारा होगा तथा शासन जनता का आएगा।  जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का बड़ा लाभ गरीब जनता को मिला है जिसका प्रचार भी किया जाएगा। सुझाव आपका संकल्प हमारा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 दिनों की रथ यात्रा में जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के बीच जाकर लोगों से पार्टी के कार्यकर्ता राजस्थान को प्रगति के पथ पर लाने में भाजपा का साथ मांगेंगे और पत्रक देंगे। पहले दिन आकांक्षा रथ ने सिरोही नगर, पोसालिया मंडल और  पालड़ी एम मंडल में भ्रमण किया।


उल्लेखनीय की डिजिटल रथ में एलईडी पर केंद्र सरकार की उपलब्धियो और भाजपा की कार्य कुशलता के वीडियो दिखाए जाएंगे। कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर विस्तारक दिलीप दवे,पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण, भाजपा नेता मांगूसिंह बावली, नेता प्रतिपक्ष मगनलाल मीणा, नगर मंत्री महेंद्र माली, अजय भट्ट, श्रीमती गीता पुरोहित, कपूराराम पटेल, भंवरलाल माली, बाबूसिंह मांकरोड़ा, गोविंद सैनी, प्रकाश पुरोहित, गोविंद माली, जयदीप सिंह, ललित प्रजापत,राजेंदरसिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...