Saturday, 7 October 2023

बत्तीसा बांध से 36 गांवो व 3 शहरो को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए*

 *बत्तीसा बांध से 36 गांवो व 3 शहरो को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाने के लिए*

*मुख्यमंत्री गहलोत ने 408 करोड़ की परियोजना को दी हरी झंण्डी* 


 *6अक्टुम्बर को परियोजना का कार्यादेश हुआ जारी: संयम लोढा* 



सिरोही। 07 अक्टुम्बर। 

वर्षो का पानी जो आबु के पहाडो से 32 नदी-नालो से बहकर गुजरात जाता हैं उसको रोककर बत्तीसा बांध परियोजना बनाने का कार्य वर्षो से चल रहा हैं उस पर अब बांध बनाने का कार्य शुरू हो गया हैं। इस बांध का पानी आबुरोड़, पिण्डवाडा व सिरोही तहसील के 36 गांवो व 3 शहरो की जनता को उपलब्ध करवाने के लिए ’’ बत्तीसा नाला बांध वृहद पेयजल परियोजना तैयार हो गई हैं। विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा के खास अनुरोध पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 408 करोड की लागत की परियोजना को मंजुरी दी हैं। यह जानकारी देते हुऐ विधायक संयम लोढा ने बताया कि वित्त विभाग से वित्तिय स्वीकृति जारी होने पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के मुख्य अभियंता ( परियोजना ) नीरज माथुर ने इस परियोजना पर काम शुरू करने का कार्य आदेश 6 अक्टुम्बर 2023 को जारी किया हैं।  यह कार्य जी. ए. इन्फ्रा प्रा. लि. जयपुर को दिया गया हैं जो 18 माह मे पुरा किया जावेगा। इससे कुल 2 लाख 13 हजार 388 जनसंख्या लाभान्वित होगी। परियोजना में 2054 तक की आबादी को पीने का पानी मिले उसका प्रावधान रखा गया हैं। इस परियोजना में 1 फिल्टर प्लांट, 6 स्वच्छ जलाशय, 6 पम्प हाउस, 18 उच्च जलाशय, 5 भू जलाशय बनाये जावेगे। 204 किमी. मुख्य पाईप लाईन व 265 किमी. वितरण पाईप लाईन बिछाकर 16 हजार 888 नल कनेक्शन दिये जायेगें।

इस परियोजना में आबुरोड तहसील के देलदर, टांका व डेरना, पिण्डवाडा तहसील के तरूगी, वाडा, भारजा, भूजेला, भीमाणा, खाखरवाडा, काछोली, उडवारिया, पाथम्बरी, वाटेरा, रोहिडा, वासा, सनवाडा, धनारी, कोदरला, कोजरा, जनापुर, झॉकर, झाडोली, नादिया, चुलीखेडा, इसरा, केर नितोडा व सिरोही तहसील के रामपुरा, खाम्बल, पालडी, वेरापुरा, सिंदरथ, धांता, माकरोडा, वाडेली एवं राजपुरा खेडा के गावों मे पीने का पाने का पानी इस परियोजना, से मार्च 2025 में मिलने का लक्ष्य दिया गया हैं।

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...