पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित
◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ
◼️ सात–आठ वर्षों में विद्यालय बना हरित परिसर
रमेश सुथार सिरोही
पीएम श्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में हर्बल मेडिसिनल गार्डन का सफलतापूर्वक विकास किया गया है। इस गार्डन के माध्यम से बालिकाएं औषधीय पौधों, फल एवं सब्जियों के प्रत्यक्ष लाभ के साथ पर्यावरण संरक्षण का व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर रही हैं।विद्यालय परिसर में औषधीय एलोवेरा, तुलसी, अश्वगंधा, पत्थरचट्टा सहित अनेक प्रकार के कैक्टस एवं फूल विकसित किए गए हैं, जो न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं बल्कि विद्यालय की शोभा भी बढ़ा रहे हैं।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि उप प्रधानाचार्य देवीलाल एवं समस्त विद्यालय परिवार के निरंतर सहयोग से विगत सात वर्षों में लगभग 150 पौधे व पेड़ तैयार किए जा चुके हैं। विद्यालय में 150 से ज्यादा गमले लगे हुये है। जिसमें विभिन्न प्रकार के केकटस व गमले के पौधे लगे हुये है। विद्यालय में जामुन, नींबू, बेलपत्र सहित कई फलदार वृक्ष फल देने लगे हैं।विद्यालय में बालिकाओं के लिए हरे-भरे लॉन की व्यवस्था की गई है, जहाँ वे अध्ययन के साथ प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर रही हैं। पोषाहार हेतु पालक, मूली, धनिया, मिर्च, बैंगन, लौकी आदि सब्जियों का उत्पादन भी किया जा रहा है, जिनका विद्यालय में उपयोग लिया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि विद्यालय समय के पश्चात भी उप प्रधानाचार्य देवीलाल पूर्ण समर्पण भाव से गार्डन के संरक्षण एवं संवर्धन में लगे रहते हैं। इस कार्य में पीएम श्री प्रभारी गोपाल सिंह राव, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।राव ने बताया कि बंदरों की समस्या के कारण मनवांछित मात्रा में फल एवं सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, फिर भी विद्यालय को पिछले सात–आठ वर्षों में एक हरित विद्यालय एवं हर्बल गार्डन के रूप में विकसित कर दिया गया है।यह हर्बल मेडिसिनल गार्डन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा है।◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ◼️ सात–आठ वर्षों में विद्यालय बना हरित परिसर◼️
रमेश सुथार सिरोही
पीएम श्री योजना के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में हर्बल मेडिसिनल गार्डन का सफलतापूर्वक विकास किया गया है। इस गार्डन के माध्यम से बालिकाएं औषधीय पौधों, फल एवं सब्जियों के प्रत्यक्ष लाभ के साथ पर्यावरण संरक्षण का व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त कर रही हैं।विद्यालय परिसर में औषधीय एलोवेरा, तुलसी, अश्वगंधा, पत्थरचट्टा सहित अनेक प्रकार के कैक्टस एवं फूल विकसित किए गए हैं, जो न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं बल्कि विद्यालय की शोभा भी बढ़ा रहे हैं।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री एवं पीएम श्री योजना प्रभारी गोपाल सिंह राव ने बताया कि उप प्रधानाचार्य देवीलाल एवं समस्त विद्यालय परिवार के निरंतर सहयोग से विगत सात वर्षों में लगभग 150 पौधे व पेड़ तैयार किए जा चुके हैं। विद्यालय में 150 से ज्यादा गमले लगे हुये है। जिसमें विभिन्न प्रकार के केकटस व गमले के पौधे लगे हुये है। विद्यालय में जामुन, नींबू, बेलपत्र सहित कई फलदार वृक्ष फल देने लगे हैं।विद्यालय में बालिकाओं के लिए हरे-भरे लॉन की व्यवस्था की गई है, जहाँ वे अध्ययन के साथ प्रकृति से जुड़ाव महसूस कर रही हैं। पोषाहार हेतु पालक, मूली, धनिया, मिर्च, बैंगन, लौकी आदि सब्जियों का उत्पादन भी किया जा रहा है, जिनका विद्यालय में उपयोग लिया जा रहा है।उल्लेखनीय है कि विद्यालय समय के पश्चात भी उप प्रधानाचार्य देवीलाल पूर्ण समर्पण भाव से गार्डन के संरक्षण एवं संवर्धन में लगे रहते हैं। इस कार्य में पीएम श्री प्रभारी गोपाल सिंह राव, प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।राव ने बताया कि बंदरों की समस्या के कारण मनवांछित मात्रा में फल एवं सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, फिर भी विद्यालय को पिछले सात–आठ वर्षों में एक हरित विद्यालय एवं हर्बल गार्डन के रूप में विकसित कर दिया गया है।यह हर्बल मेडिसिनल गार्डन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर उभरा है।


No comments:
Post a Comment