अखिल भारतीय राजपुरोहित बालिका आत्मरक्षा और करियर गाइडेंस शिविर के समापन समारोह और मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन
श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान के तत्वावधान मेंअखिल भारतीय राजपुरोहित बालिका आत्मरक्षा और करियर गाइडेंस शिविर के समापन समारोह और मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन लुंबाराम चौधरी सांसद के मुख्य आतिथ्य में और भामाशाह मणि भाई राजपुरोहित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम में सर्वप्रथम दंडी स्वामी देवानंद सरस्वती महाराज के सान्निध्य में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्जुन राम पुरोहित जिला प्रमुख और जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित प्रदेश प्रवक्ता भाजपा एवं सम्माननीय अतिथि के रूप में गणपत सिंह राठौड़ जिला महामंत्री भाजपा , बख्तावर सिंह राजपुरोहित दासपा, शिवनाथ सिंह राजपुरोहित, प्रताप राज पुरोहित, छोगालाल राजगुरु कैलाश नगर ,मोटाराम ओबतरी और संस्थान के अध्यक्ष भरत राजपुरोहित मंच पर उपस्थित रहे । महामंत्री इंद्रजीत सिंह राजगुरु के अनुसार 974 बालिकाओं को शास्त्र और शस्त्र दीक्षा प्रदान की।
आत्मरक्षा के विभिन्न गतिविधियों का मंच पर प्रदर्शन देखकर मंच सहित सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर दाद दी l अतिथियों और भामाशाहों ने बालिकाओं को मंच पर कटार और शास्त्र दीक्षा प्रदान की। समाज सेवा में उत्कृष्ट काम करने वाले कुल 22 व्यक्तियों को समाज रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए l सांसद चौधरी ने कहा कि यह नारी सशक्तिकरण की शुरुआत ही यह आत्मरक्षा और करियर गाइडेंस शिविर है l
समारोह को जोगेंद्र सिंह राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकताओं को देखते हुए खेतेश्वर सेवा संस्थान ने जो यह अनुपम पहल की है वह वर्तमान समय की आवश्यकताओं के अनुसार है और संस्थान में आठ व्यक्तियों की टीम को अष्टधातु का प्रतीक बताते हुए उनके योगदान को अमूल्य बताया।
समारोह को जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि जो बालिकाएं अपना घर छोड़कर के तीन दिवस तक यहां रहकर जो कुछ सीखी है वह जीवन में कहीं ना कहीं उपयोगी सिद्ध होगा और आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगीl
कार्यक्रम का मंच संचालन लक्ष्मण राज मोहब्बतनगर और कनिष्का राजपुरोहित ने किया।
संस्थान के सभी पदाधिकारीयो यथा कन्हैया लाल राजपुरोहित सिंदरथ, विक्रम राज मंडवाड़ा, दिनेश कुमार चड़वाल गणेशराज कैलाश नगर , जीतू रेवतड़ा, तुलसीराम जावाल, जवानमल दातराई, पदमसिंह बारवा, ईश्वर मोहब्बत नगर, और किशोर फूंगनी ने व्यवस्थाएं संभाली।


No comments:
Post a Comment