Sunday, 8 October 2023

सिरोही मंडार परिवहन के दौरान मिला लगभग 3000 लीटर घी

 सिरोही मंडार परिवहन के दौरान मिला लगभग 3000 लीटर घी



सिरोही।रमेश सुथार 


– मंडार पुलिस द्वारा नाकेबंदी के दौरान गुजरात से आ रही गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर उसमे काफी मात्रा में घी  के मिलावटी होने के संदेह पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव को सिरोही से बुलाया गया जिस पर वहाँ एक लीटर, आधा  लीटर ओर 200 मिलीलीटर पैकिंग के कार्टून रखे मिले । जो लगभग 3000 लीटर की मात्रा में हैं जिनमे से खादय सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत जांच हेतु तीन नमूने लेकर खाद्य प्रयोगशाला जोधपुर भिजवाये जा रहे है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...