लगातार हवा और बारिश से बिजली पोल ,पेड कच्चे मकान गीरे,करीब 45 घण्टे से बिजली आपूर्ति बंद
नदी नालो मे बहने लगा पानी, जनजीवन प्रभावित कई जगह टीन सेड उडे
सुरेश जुगनू
सिरोही-शुक्रवार रात से तूफानी तेज हवा और बरसात का दौर शुरू हुआ। जो शनिवार दिनभर जारी रहा। शनिवार कि रात श्रेत्र मे जोरदार बारिश हुई। जिससे जनजीवन खासा प्रभावित हुआ।
रातभर हवा व बरसात होने से नदी नालो मे पानी बहने लगा साथ ही जगह-जगह पेड गिरने बिजली पोल गिरने कच्चे मकान गिरने की भी जानकारी मिल रही है वही तेज हवा और बरसात से बिजली पोल तार लाईन को जगह-जगह क्षति पहुंची है तथा करीब 45 घण्टो से बिजली आपूर्ति बंद होने से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है ग्रामीण क्षेत्र मे लोग पेयजल के लिए हैण्डपम्प का सहारा ले रहे है। वही पुलिस प्रशासन रातभर मुस्तैद रहा। कर्मचारी अधिकारी अलर्ट मोड पर है जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल व जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए। पल पल की मानिटरिंग कर अधिनस्थो को दिशा-निर्देश दे रहे है और कार्मिको की हौसलाअफजाई कर रहे। कलेक्टर एसपी ने स्वयं फिल्ड मे मोर्चा संभाल रखा है जगह-जगह पहुंचकर जायजा ले रहे है और लोगो से संवाद कर अनकी समस्या को तत्काल समाधान करवाने की कोशिश कर रहे है। निकट के वलदरा गांव मे जोराराम सांकलाराम भील के कच्चे मकान के गिरने कि सूचना पर कालन्द्री पुलिस थानाधिकारी गनी मोहम्मद मय जाब्ता मौके पर पहुंचे इस दौरान समाजसेवी सुरेश पुरोहित सरपंच प्रतिनिधि गीरीश देवासी रोजगार सहायक बाबुलाल काबावत छौगालाल घाॅची सुनिल लक्ष्मण घांची आदी मौजूद रहे। साथ ही लगातार बरसात से नदी नालो मे पानी बहने लगा । कई गांवो मे स्थित जलाशय तालाब लबालब भरने की जानकारी मिल रही वही निकट के मामावली वाडेली कि कृष्णावती नदी मे पानी आने से अण्गौर बांध मे पानी की आवक शुरू हुई। समाचार लिखे जाने तक करीब 13 फीट बांध मे पानी आने की जानकारी प्राप्त हुई है।

No comments:
Post a Comment