जावाल समेत आसपास क्षेत्र मे बिपरजॉय तूफान का असर, जगह जगह भरा पानी
*भूतगांव मनोरा वराडा सहित कई गांवों बिजली सप्लाई ठप*
सिरोही।
जिले भर समेत जावाल के आसपास गांवो मे बीपरजॉय तूफान का साफ असर देखने को मिला। जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई गांवो मे गलिया रोड तालाब बन गए है। सभी नाडे लबालब हो गए है । पानी की निकासी नही होने से गॉव मे पानी ही पानी नज़र आ रहा है। । वही, कई कई घरो मे पानी घुसा जिससे लोगो के रोजमर्रा के काम मे भारी परेशानी झेलनी पडी । रातभर तेज हवा के साथ बारिश के चलते कई बडे पेड गिरे । देलदर मे करीब 300 वर्ष पुरानी जूजारो की निबरी भरभरा कर टुट गई ।
वही, जावाल मे जगह जगह पानी भरा नज़र आया। मानो जैसे तालाब हो। जावाल की कृष्णा वटी नदी नालो मे भी पानी आया। वही, बीपरजॉय तूफान के चलते कई गांवो मे पेड़ गिर गए हैं । उधर, ओड़ा बांध मे 16 फिट पानी की आवक हुई है जिससे लोगो मे खुशी की लहर है। वही, अखापुर के मामाजी का खारे मे भी पानी की आवक हुई।वराडा गाव मे भी जगह जगह पानी भर गया आटी नाला पुलिया निर्माण अधुरा होने कि वजह से आसपास निवासरत लोग परेशान नजर आए।




No comments:
Post a Comment