*जिलाप्रमुख अर्जुनराम पुरोहित ने किया क्षेत्र के विभिन्न बांधो व गाँवो का निरीक्षण*
क्षेत्र के बासन, सुकलि सेलवाडा, टोकरा व बूटडी बांध का निरीक्षण किया, लोगो से मिले व समस्या सुनी
सुरेश जुगनू वलदरा
सिरोही//प्रदेशभर में आये बिपरजॉय तूफान को लेकर आज जिलाप्रमुख अर्जुनराम पुरोहित अलर्ट मोड़ में नज़र आये लोगों से अपील की की लगातार जारी भारी बारिश और तेज हवा के कारण सभी नदी नाले उफान पर है, पेड़ और बिजली के पोल कई जगह गिर गए है, तार टूट गए है उनसे बचने व दूर रहने की अपील भी की,
आज सवेरे सवेरे बासन बांध का निरीक्षण कर वहा स्थानीय लोगो व महिलाओं से कुशलक्षेम पूछी, उसके बाद जिलाप्रमुख भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुकली सेलवाड़ा बांध पहुंचे वहा उपस्थित ठेकेदार भागचंद से अभी हो रहे विभिन्न रिपेयरिंग कार्यों की जानकारी ली व अधिशाषी अभियन्ता धर्मेश सिंघवी से टेलीफोन पर बात कर गेट के रख रखाव व भराव क्षमता की जानकारी ली, सिंघवी ने बताया की दो दिन से लगातार हो रही बारिश से लगभग 3 मीटर बांध भर चुका है व पानी की आवक जारी है, इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगो से बातचीत कर बिपरजॉय से हुए नुकसान की जानकारी ली व कुशलक्षेम पूछी, उसके बाद जिलाप्रमुख टोकरा बांध भी पहुंचे वहा टोकरा बांध का निरीक्षण कर स्थानीय सरपंच जितू चौधरी उड़वारीया से मुलाक़ात कर समस्या को सुना सरपंच जितू चौधरी व भाजपा नेता दीपेंद्र सिंह देवड़ा ने जिलाप्रमुख से टोकरा बांध ओवर फ्लो रपट पर पुल बनाने की मांग की जिस पर जिलाप्रमुख ने इस विषय को गंभीरता से लेकर इस समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया, इस दौरान जिलाप्रमुख ने स्थानीय वाशिंदो से भी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की इस दौरान भाजयुमो जिला प्रभारी दीपेन्द्र सिंह देवड़ा पिथापुरा भाजपा जिलामहामंत्री जयसिंह राव, जिलामंत्री प्रकाश मेघवाल, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, मन की बात जिला संयोजक मगन कोली, भाजयुमो जिला महामंत्री गणपत सिंह, ओबीसी जिलामंत्री हरीश लोहार, युवा नेता दशरथ सोनी, शक्तिकेंद्र संयोजक पुरण राव,राम सिंह बुटडी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे.


No comments:
Post a Comment