Monday, 14 January 2013

टैली एकाउन्टींग योजना के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण

सिरोही , 14 जनवरी।       अनुजा निगम द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक -युवतियॉ को आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी बनाने के लिए टैली एकाउन्टींग योजना के तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण दिलवाने के लिए बैगलोर की टैली सॉल्युशंस प्रा.लि. से करार किया है। इस योजना में अनूसूचित जाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों को जिनकी न्यूनतम योग्यता 12वीं पास हो, आयु 18 से 35 वर्ष एवं आवेदक का परिवार बीपीएल श्रेणी में हो अर्थात ग्रामीण क्षेत्र में वार्षिम आय 20 हजार एवं शहरी क्षेत्र के लिए आय 21 हजार 400 हों जिनकों न्यूनतम 3 महिने का सर्टीफिकेट कोर्स  कराया जा रहा है।
               परियोजना प्रबंधन ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 500 मासिक स्टाई फण्ड प्रदान किया जाएगा। जिससे प्रशिक्षण उपरांत टैली के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए आत्मविश्वास के साथ पे्ररित हो सके। इस प्रशिक्षण उपरांत संस्थान टैली सॉल्युशंस प्रा.लि. द्वारा 50 प्रतिशत दक्ष युवकों को रोजगार सुनिश्चित करने का भी प्रावधान है। इच्छुक उम्मीदवार अपने प्रार्थना पत्र  सरूपविलास परिसर स्थित कार्यालय से नि:शुल्क प्राप्त कर उसकी पूर्ति कर शीध्र कार्यालय में प्रेषित करें।

No comments:

Post a Comment

आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं।

 "स्वस्थ लिवर के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना अधूरी" आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं। रमेश...