वेलांगरी में अतिक्रमणों के ऊपर चला पिला पंजा।
सुरेश जुगनू सिरोही
वेलांगरी कस्बे में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित खसरा नम्बर 959 की 10 बीघा भूमि जो कि राज्य सरकार के द्वारा खेल मैदान के लिए आवंटित की गई थी ।जिसमें अतिक्रमणकारियों के द्वारा कच्चे, पक्के निर्माण कार्य एवम कँटीली बाड़ कर कब्जा कर लिया था।तहसीलदार सिरोहीजगदीश कुमार विश्नोई, पुलिस निरीक्षक घनश्याम सिंह सिरोही सदर, उपतहसीलदार कालन्द्री गेनाराम के निर्देशन में अतिक्रमण के ऊपर जेसीबी मशीनों के द्वारा ध्वस्त किया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू करने पर स्थानीय लोगों एक तरफा कार्यवाही का विरोध करते कहा कि गरीब लोगों के आशियाने तो तोड़े गये है मगर पास में ही स्थित रसूखदारों के कब्जो पर पिला पंजा नही चलाने को लेकर भारी आक्रोश व्यक्त किया। साथ लोगो ने सिलोईया रोड पर स्थित मोकड़िया एरिया में रसूखदारों के द्वारा गौवंश के विचरण करने की भूमि पर भू माफियाओ के द्वारा अतिक्रमण करने से कस्बे के गोवंश के चरने एवम विचरण करने की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसे तुरंत अतिक्रमण से मुक्त कराने की अपील की गई।इस कार्यवाही में भू अभिलेख निरीक्षक बदाराम,पटवारी शिवराज सिंह ,ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार विश्नोई,कृष्णगंज चौकी प्रभारी एएसआई विक्रमसिंह सोलंकी भारी पुलिस जाब्ते के साथ उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment