Monday, 14 January 2013

सर.के.एम. विद्यालय के विकास मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

सिरोही, 14 जनवरी।          जिला कल€टर मदनसिंह काला ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व सध्या 25 जनवरी को सांय 7 बजे से 9.30 बजे तक सर.के.एम. विद्यालय के विकास मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें जिले के राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी कला को प्रदर्शित करना चाहते हो तो वे अपना आवेदन पत्र कल€टर कार्यालय में 20 जनवरी से पूर्व भिजवा सकते है। जिस पर विचार किया जाकर कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को अरविन्द पैवेलियन पर प्रात:कालीन कार्यक्रम में 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों की दौड प्रतियोगिता होगी । तत्पश्चात् रस्सा कस्सी ग्रामीण महिला एवं शहरी महिला के बीच होगी  तथा म्यूजिकल चैयर प्रतियोगिता महिलाओं की होगी । इन प्रतियोगिता में जो प्रतियोगी भाग लेना चाहते है वे अपना नाम जिला खेल अधिकारी या समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र सिरोही को भी 20 जनवरी तक भिजवा सकते है। विजेता प्रतियोगियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment

आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं।

 "स्वस्थ लिवर के बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना अधूरी" आज ही नशे से दूरी बनाएं, संतुलित भोजन अपनाएं और लिवर की नियमित जांच कराएं। रमेश...