जयपुर १३ जनवरी। मुख्यमंत्री श्री
अशोक गहलोत रविवार को एक दिवसीय यात्रा पर जोधपुर पहुंचे। हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री
को जन सामान्य द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री आज प्रात: ११ बजे राजकीय
विमान से जोधपुर पहुंचे। उनके साथ ही केन्द्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री के.
रहमान खान भी जोधपुर पहुंचे। इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री श्रीएमादुद्दीन अहमद,
शिक्षा राज्य मंत्री
श्रीमती नसीम अख्तर, पाली सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, फलौदी विधायक श्री ओम जोशी, महापौर श्री रामेश्वर दाधीच,
जिला प्रमुख दुर्गादेवी
बलाई, जिला
कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस आयुक्त श्री भूपेन्द्र दक, जेडीए आयुक्त श्री रतन लाहौटी,
उपमहापौर श्री न्याज
मोहम्मद, उपजिला
प्रमुख दुर्गादेवी बलाई, बीस सूत्री कार्यक्रम की जिला स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष श्री
जुगल काबरा, पूर्व विधायक श्री भंवर बलाई, पूर्व विधायक श्री हीराराम विश्नोई, श्री सईद अंसारी, श्री हीराराम मेघवाल,
श्री अनिल टांटिया,
मनीषा पंवार,
श्री रमेश बोराणा,
श्री सुनील परिहार,
श्री प्रदीप डाकलिया
आदि अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर
पर दूर गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एयरपोर्ट पहुंचे। जिन लोगों को प्रशासन
शहरों के संग अभियान में आवासीय पट्टे मिले हैं, उन्होंने भी बड़ी संख्या में एयरपोर्ट
पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। एयर पोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे ही
मुस्लिम स्कूल के लिये रवाना हुए। जहां मार्ग में स्थान-स्थान पर विभिन्न संस्थाओं
ने स्वागत द्वार बनाकर फूल मालाओं से मुख्यमंत्री का स्वागत किया तथा जोधपुर में करवाये
जा रहे विकास कार्यों के लिये आभार व्यक्त किया। बहुत से लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी
समस्याएं बताईं तथा ज्ञापन भी दिये। मुख्यमंत्री ने ये ज्ञापन मौके पर ही सम्बन्धित
अधिकारियों को बुलाकर उन्हें आवश्यक कार्यवाही के लिये प्रदान किये।
No comments:
Post a Comment