Sunday, 13 January 2013

राजस्थान की आठ हस्तियां होंगी दिल्ली में सम्मानित




जयपुर, १३ जनवरी। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज्ज्उन्नत भारत सेवाश्रीज्ज् पुरस्कार समारोह का आयोजन नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित कान्सटीट्यूशनल क्लब के उप सभापति हॉल में २३ जनवरी, २०१३ को प्रात: किया जा रहा है।

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भारत प्रेम ने बताया कि इस बार समारोह में पूरे देश से २५ लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें १५ से २० महिलाएं इस बार पुरस्कार हेतु चुनी गई हंै। अत: इस वर्ष को महिला सम्मान वर्ष के रूप में भी मनाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी राजस्थान की कई जानी-मानी हस्तियां पुरस्कृत होगीं, जिसमें अजमेर की संभागीय आयुक्त, श्रीमती किरण सोनी गुप्ता को कला जगत में विशेष योगदान के साथ ही जयपुर के डी.आर.एम. (रेल) श्री वीरेन्द्र कुमार और श्रीमती बृन्दा, डी.आर.एम. (रेल) बीकानेर सुश्री मंजू गुप्ता तथा जयपुर स्टेशन प्रबंधक श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव को जयपुर रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन बनाने के लिये सम्मानित किया जाएगा।

श्री प्रेम ने बताया कि पुरस्कारों के लिये इनके अलावा देश की विभिन्न हस्तियों में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष, श्रीमती ममता शर्मा को चुना गया है। पत्रकारों में राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता एवं स्वतंत्र पत्रकार, श्रीमती नीति भट्ट द्वारा महिला एवं ग्रामीण जगत की उल्लेखनीय कार्यों के लिये पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरस्कृत हस्तियों द्वारा भारत की उन्नति में इनके योगदान को सदैव याद किया जाता रहेगा और आशा है इनके द्वारा किये गये कार्य देश को नई दिशा देने में उपयोगी साबित होंगे।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...