जयपुर, 14 जनवरी। राजस्थान के सुप्रसिद्घ चित्रकार श्री भीम सिंह हाडा की जयपुर के ऐतिहासिक किले आमेर पर बनाई गई विभिन्न चित्रों पर आधारित आकर्षक चित्र प्रदर्शनी ज्ज्रंगीन आमेरज्ज् का सोमवार को नई दिल्ली में सरदार पटेल मार्ग पर स्थित होटल ताज प्लेस के ज्ज्टी लाउंजज्ज् में शुभारम्भ हुआ।
श्री हाडा राजस्थान
के जाने-माने कलाकार हैं, जो कि मुख्यरूप से अपनी भावनाओं को तेल पेंटिग्स के माध्यम से
केनवास पर उतारते हैं। वे एक अनुभवी कलाकार हैं जिनके चित्र यथार्थवादी विषयों पर आधारित
होते हैं। उनके चित्रों को भारत और विदेशों में भी सराहा गया है। उन्होंने जयपुर के
नाहरगढ़, सवाई
माधोपुर के रणथंभोर और राजस्थान की सुप्रसिद्घ हवेलियों को अपने चित्रों में आकर्षक
ढग़ से उकेरा है। एक कलाकार के लिये प्रकृति के चित्रों को बनाना जितना आसान है,
उतना ही कठिन वास्तुकला
के चित्रों को विभिन्न कोणों से चित्रों में उकेरना होता है। भीम सिंह को इसमें भी
महारत हासिल है।
यह प्रदर्शनी
दर्शकों के लिये २० जनवरी,२०१३ प्रात: ९.३० बजे से सायं ७.०० बजे तक खुली रहेगी।
No comments:
Post a Comment