पाली, १३ जनवरी।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के संबंध में अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर अम्बरीष
कुमार की अध्यक्षता में रविवार को पेंशनर भवन में
सम्पन्न हुई।
जिला कलक्टर
अम्बरीष कुमार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार
की सोच के अनुरूप आम आदमी एवं गरीब को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित करे
। उन्होंने अधिकारियों को अब तक हुय शिविरों
की समीक्षा करते हुए मौके पर आने वाली समस्याओं के संबंध में विचार कर उन्हें दूर करने
के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने
कहा कि जिस स्थान पर शिविर आयोजित हो रहे हैं उसके एक दिन पूर्व तैयारी की जाये एवं
दूसरे दिन मुख्य शिविर आयोजित किया जायेगा। संबंधित क्षेेत्र केे अधिकारी शिविर का
व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके। केम्प में पानी, छाया एवं गांव की साफ सफाई की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि सरकारी
कार्यालयों के लिए आबादी क्षेत्र में जमीन का चयन किया जाना चाहिए। उन्होंने नदी नालों
से अतिक्रमण हटाने, वन क्षेत्र को सूची
बद्घ करने, विधुत एवं पेयजल
संबंधी शिकायतों का दुरूस्तीकरण करने व अन्य
कार्यो के बारे में आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों
से अपील की कि प्रशासन गांवो के संग अभियान का अपने स्तर पर ज्यादा से ज्यादा प्रचार
प्रसार करते हुये पात्र लोगों को लाभ दिलाने की दिशा में आगे आवे एवं अधिक से अधिक
जनप्रतिनिध इन शिविरों में भाग ले।
मुख्य
कार्यकारी अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं प्रशासन
गांवों के संग अभियान में किये जा रहे कार्यो के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में २१ विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के कार्य को करने के लिए नियुक्त हैं सभी को शिविर का लाभ
मिले एवं ग्राम पंचायत क्षेत्र के विकास को गति मिले इसी दिशा में कार्य किये जा रहेे
हैै।
अतिरिक्त
जिला कलक्टर हरफूलसिंह यादव ने बताया कि जिले की ३२० ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये
जा रहे हंै जिसके लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर मार्ग दर्शन व कन्ट्रोल रूम बनाया गया
हैं जिला कन्ट्रोल के नम्बर २५१८०४ है। उन्होंने विभागवार शिविर में किये जाने वाले
कार्यो की विस्तार से जानकारी देते कहा कि अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें
और ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करें किसी प्रकार का व्यवधान हो तो कन्ट्रोल रूम
या उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर उनके मार्ग दर्शन अनुसार काम सम्पादित करें।
बैठक में सभी
उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी
उपस्थित थे।
गृह राज्य मंत्री श्री बेनीवाल ने पी.बी.एम. अस्पताल में
लगी आग का तुरंत पहुंचकर निरीक्षण किया
जयपुर,१३ जनवरी।
गृह राज्य एवं यातायात मंत्री श्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने रविवार तडक़े पी.बी.एम.अस्पताल के शिशु चिकित्सालय के नर्सरी
वार्ड मॠें शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी स्थल का निरीक्षण किया और अस्पताल के बच्चा वार्ड
मेंॠ शिशुओं और अभिभावकोॠ से उनके कुशलक्षेम पूछी।
गृह राज्यमंत्री ने सुबह जल्दी ही अस्पताल पहुंचकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य मॠें ऐसी घटना
की पुनरावृति रोकने के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के
प्राचार्य डॉ.के.सी.नायक और अस्पताल अधीक्षक डॉ.सतीश कच्छावा से कहा कि इस तरह की दुर्घटना
के मद्देनजर आपात कालीन लाईट व्यवस्था की पृथक से व्यवस्था और ध्ॉुएं की धुंध से बचाव
के आधुनिक उपकरणों का भी इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाये। अस्पताल के कंट्रोलर और प्राचार्य
ने बताया कि नर्सरी वार्ड मॠें क्षतिग्रस्त उपकरणों को एक-दो दिन मॠें बदल दिया जायेगा।
बेनीवाल ने शिशु चिकित्सालय और जनाना अस्पताल के सभी
शिशु वार्डों का निरीक्षण कर अभिभावकों से बातचीत की । बच्चों के परिजनों ने अस्पताल
मॠें आग लगने के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा तत्काल कदम उठाये जाने की व्यवस्था पर
संतोष व्यक्त किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर
(नगर) श्री हजारी लाल सहित वरिष्ठ चिकित्सकगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment