Monday, 14 January 2013

मुख्यमंत्री ने सपरिवार पतंग उड़ाने का आनन्द लिया




जयपुर, १४ जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सपरिवार मकर संक्राति के पावन पर्व पर यहां मुख्यमंत्री निवास पर कम्प्यूटर कांग्रेस की ओर से पंतग उड़ाकर वर्ष-२०१३ युवाओं को समर्पित तथा ज्ज्पानी बचाओ, बिजली बचाओ, सबको पढ़ाओ, बेटी बचाओ, वृक्ष लगाओज्ज् के संदेश के साथ पंतग को नील गगन तक पहुंचाया।

श्री गहलोत ने सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत, पुत्र श्री वैभव गहलोत, पुत्रवधू श्रीमती हिमांशी गहलोत, राजस्थान फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा, महाधिवक्ता श्री जी.एस. बापना कम्प्यूटर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम पारीक, श्री भारतभूषण जैन, श्री राजकुमार जायसवाल श्री सूर्यप्रकाश, श्री ओमप्रकाश, श्री वसीम रजा, श्री नफीस आफरीदी श्री विकास व्यास सहित मुख्यमंत्री आवास स्थित विभिन्न प्रकोष्ठों के अधिकारी, कर्मचारी एवं मुख्यमंत्री सुरक्षा से जुड़े अधिकारी, सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...