सिरोही जिले के वराडा गांव में बिजली के झुलते तारों एवं क्षतिग्रस्त
खडे खम्भों से लोग परेशान है मगर विधुत विभाग इस ओर कोइ्र ध्यान नही दे रहा ।
गांव में कई क्षतिग्रस्त
खडे खम्भें मौत को दावत दे रहे व अपनी दुर्दशा पर आंसु बहा रहे है,विभिन्न गलियों में तार झुलते नजर आ रहे
है मगर विधुत विभाग के कार्मिक मुक दर्षक देख रहे है लेकिन इनके कानों में जूं तक नही
रेंगती। ग्रामीण बताते है कि इन झुलते तारों से कई बार बडा हादसा होते होते टल गया
मगर न जाने कब दुर्घटना हो इसका अंदाज क्षतिग्रस्त खडे खम्भो को देखकर ही लगता हैएगांव
की गलियों में बंदरो का आंतक इतना बढ गया है कि ये एक छत से दुसरी छत पर छलांग लगाते
है तब तारों के चंगुल में आकर गिर जाते है।व कई बार चोटिल भी होते हैएएवं तारों के
आपस में टकराने सें करंट की धारा प्रवाहित होते देख आमजन चौंक जाता है।गांव के सुथार
गली में खडा खम्भा कब गिरेगा कोई नही कह सकते इसकी हालत को देखकर पास में गुजरने वाले
लोग भी कांपने लगते है लोगो ने कई बार गांव के सरपंच को एवं विधुत विभाग के अधिकारियों
को शिकायत की मगर आज दिनतक इस ओर कोई ध्यान
नही दिया।गली वालों का कहना है कि जब कभी कोई नुकशान या बडा हादसा हुआ तो इसका कारण
विधुत विभाग का होगा।
No comments:
Post a Comment