Wednesday, 9 January 2013

भारत निर्माण प्रदर्शनी का उद्घाटन

सिरोही, 9 जनवरी।              सूचना केन्द्र के हॉल में क्षेत्रीय प्रदर्शनी कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय जयपुर की ओर आयोजित भारत निर्माण प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कल€टर मदनसिंह काला द्वारा  फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया ।
                 जिला कल€टर ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित फोटो व संक्षिप्त विवरण का अवलोकन किया एवं इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी कैलाशचन्द्र मीणा से ली। भारत निर्माण प्रदर्शनी 15 जनवरी तक आम जन के लिए कार्यालय समय में खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाएं आम जन तक पहुचें । इस मौके पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधिकारी महावीरसिंह, अल्पसंख्यक, रजिस्ट्रार, यूनानी एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समेत पेंशनर्स उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...