Wednesday, 9 January 2013

परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के कडे निर्देश

सिरोही, 9 जनवरी।           जिला कले€टर  मदनसिंह काला ने परिवहन व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के कडे निर्देश दिए।
                   वे आज कले€ट्री सभागार में आयोजित जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होने कहा कि परिवहन व्यवस्था  को  अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए ठोस कार्यवाही करने के साथ ही यातायात नियमों की जानकारी आम जन को  हो इसके लिए हर  संभव प्रयास किए जाए। उन्होनें कहा कि यातायात नियमों की जानकारी के लिए अधिकारी स्वंय जानकारी रखते हुए विद्यालयों में भी इनकी जानकारी के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें । उन्होंने रोडवेज बस स्टेण्डों पर महिलाओं की सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस व्यवस्था व उन पर साईन बोर्ड लगवाने एवं उस पर पूर्ण पुलिस जानकारी मय दूरभाष नं. अंकित करने के निर्देश दिए।  उन्होंंने  होने वाली सडक दुर्घटनाओं कमी लाने के लिए हैलमेट लगाने की सुनिश्चित्ता करने के निर्देश जो पूर्व में दिए थे उसकी पालना रिपोर्ट भिजवाने के साथ ही कहा कि  पेट्रोल पम्पों पर बिना हैलमेट वालों को पेट्रोल नहीं मुहैया कराया जाए।
                     जिला कल€टर ने ऑवरलोडिग वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने कहा कि शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात नियमों की पालना कठोरता से पालना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्राईवेट यात्री वाहनों के संचालन के लिए अगल से बस स्टेड निर्धारण करने तथा प्राईवेट वाहनों पर रूट चार्ट व समय सारणी अंकित करने के निर्देश देते हुए रेवदर व मंडार बस स्टेण्ड पर पार्किग व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी रेवदर को दूरभाष पर निर्देश दिए। उन्होनें जन प्रतिनिधियों को भी इस बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रण देने के लिए कहा।  उन्होंने राजमार्ग के रख-रखाव के लिए करोटी व डबाणी पुलिया जो दुर्घटना जोन है , इसके लिए कार्य चालू किया गया व अपे्रल माह तक पूर्ण हो जाएगा की बात कही साथ ही नेशनल हाईवे का कार्य धीमी गति से चल रहा है , इसके लिए नेशनल हाईवे एर्थोटी को पत्र लिखने को कहा। उन्होंने अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम के लिए पुलिस, परिवहन व उपखंड अधिकारियों को प्रत्येक माह में काट जाने वाले चालानो की विस्तृत जानकारी देने को कहा साथ ही उन्होंने पुलिस व परिवहन विभाग को क्रेन मंगवाने के लिए पत्र लिखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में यातायात नियमों की जानकारी की पालना रिपोर्ट जिला शिक्षाधिकारी को देने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडक के किनारो की झाडियों को साफ करने व रोड सोल्डर को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नो पार्किग जोन में वाहनों की पार्किग होने पर वाहन उपयोग कर्ता के लाईसेंस को पन्च कर उसे निरस्त करने की कार्यवाही कर पालना भेजे। उन्होंने एल एन टी कम्पनी के अधिकारियों को बैठक में बुलाने के निर्देश दिए।
              जिला परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल ने विभागीय प्रतिवेदन एवं गत बैठक की कार्यवाही की अनुपालना सदन के सक्षम   प्रस्तुत की।  बैठक में  रोडवेज, सार्वजनिक , शिक्षा, चिकित्सा के अधिकारियों ने अपने सुझाव सदन के समक्ष प्रस्तुत किए  तथा संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

अखिल भारतीय राजपुरोहित बालिका आत्मरक्षा और करियर गाइडेंस शिविर के समापन समारोह और मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन

 अखिल भारतीय राजपुरोहित बालिका आत्मरक्षा और करियर गाइडेंस शिविर के समापन समारोह और मातृ शक्ति सम्मेलन का आयोजन श्री खेतेश्वर सेवा संस्थान  क...