सिरोही, 9 जनवरी। 24 वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह (16 से 22 जनवरी, 2013) के संबंध में चलाए जाने वाले जागरूकता अभियान के लिए जिला कलटर मदनसिंह काला की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। जिला कलटर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस सप्ताह के दौरान सडक सुरक्षा के संबंध में हर स्तर पर आयोजन कर आम जन को जागृत करने के लिए कार्य करें। विशेष कर कक्षा 9 से 12 तक विद्यार्थियों को सडक सुरक्षा के संबंध में विशेष जानकारी देते हुए उन्हें अवगत कराए कि मानव जीवन अमूल्य है और हमें पूरी सावधानी के साथ सडक नियमों की पालना करनी है। वाहन के उपयोगकर्ता को हर तरह से यह जानकारी होनी चाहिए कि वाहन का उपयोग कहा पर किस परिस्थिति में किस तरह किया जाना है। वाहन चलाते समय ओवरटेक , घुमाव स्थल एवं भीडभाड वाले इलाकों में सुरक्षित ढग से वाहनों का संचालन करने से दुर्घटना की संभावनाएं नहीं के बराबर रहती है और इसमें छोटी से लापरवाही से स्वंय का जीवन एवं अगले वाले का जीवन भी खतरे में हो जाता है। उन्होंने स्पीड गर्वेनर लगाने की समीक्षा करवाने , यातायात साईन बोर्ड जहॉ जरूरी है वहॉ लगवाने, पुराने व अपठित बोर्डो पर पुन: रेखांकन करवाने, स्पीड ब्रेकर की रंगाई पुताई करवाने के निर्देश अधिकारियों को निर्देश दिए। रोडवेज बस स्टेण्डों पर बसों की अवागमन की उद्घोषणा समय पर करते रहने एवं समय सारणी के साथ-साथ यातायात नियमों की भी जानकारी का एक साईन बोर्ड लगवाने के निर्देश रोडवेज के अधिकारियों को दिए। यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम भी आयोजित करने के निर्देश परिवहन अधिकारी को दिए। उन्होनें वाहनों में स्पीड सीमा निर्धारित करने के लिए इन्टर सेप्टर भवंरसिंह मीणा समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। वाहन मगवाने के लिए परिवहन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल ने विभागीय गतिविधियों व सप्ताह के दौरान किए जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक
बैठक में परिवहन अधिकारी अचलाराम मेघवाल ने विभागीय गतिविधियों व सप्ताह के दौरान किए जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। इस बैठक में अति0 पुलिस अधीक्षक
No comments:
Post a Comment