Saturday, 12 January 2013

गरीब व ·िसान ·े सर्वांगीण वि·ास ·े लिये प्रयासरत है राज्य सर·ार -सह·ारिता, खाद्य एवं नागरि· आपूर्ति मंत्री


जयपुर, 12 जनवरी। सह·ारिता खाद्य एवंऌ नागरि· आपूर्ति मंत्री श्री परसादीलाल मीणा ने ·हा ·ि सर·ार ·िसानों, गरीबों व आम आदमी ·े सर्वांगीण वि·ास हर सम्भव प्रयासरत है। राज्य सर·ार ने चार वर्ष ·े शासन·ाल मे सभी क्षेत्रों में वि·ास ·े क्षेत्र में नये ·ीर्तिमान स्थापित ·िये है ।

सह·ारिता मंत्री शनिवार ·ो दौसा जिले ·े लालसोट उपखण्ड ·े हमीरपुरा, महाराजपुर, खेडलाखुर्द में सीसी रोड़, डामर रोड़ व चार दीवारी निर्माण ·ा शिलान्यास पर उपस्थित जनसमूह ·ो संबोधित ·र रहे थे। उन्होंने ·हा ·ि आमजन ·ो लाभान्वित ·रवाने ·े लिये राज्य सर·ार ने जनहित में व्यक्तिगत लाभ ·ी अने·ों महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित ·ी है। राज्य सर·ार गांव व गरीब ·े वि·ास ·ो गति प्रदान ·रने ·े लिये विभागीय योजनाओं ·े माध्यम से पात्र व्यक्तियों ·ो समय पर लाभान्वित ·रवाने ·े लिये प्रयासरत है।

उन्होंने ·हा ·ि ·िसानों ··ृषि उत्पादन ·े लिए समय पर खाद, बीज उपलध ·रवाने ·े साथ-साथ, उन·ी पैदावार ·ा उचित मूल्य दिलवाने ·ी भी व्यवस्था ·ी जायेगी। रबी फसल ·े दौरान ·िसानों ·ो नियमित रूप से 6 घंटे विद्युत आपूर्ति ·रवाने ·ी भी व्यवस्था ·ी गयी है। उन्होंने ·हा ·ि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल ·ी समस्या ·े समाधान ·े लिये सर·ार ने प्रत्ये· ग्राम पंचायतों ·ो बीस-बीस लाख रुपयों ·ा बजट आवंटित ·िया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से ·हा ·ि अपने क्षेत्रों ·ी पेयजल समस्या ·े समाधान ·े लिये ग्राम पंचायतों में प्रस्ताव ले·र सरपंचों ·े माध्यम से हैण्डपंप व सिंगल पोइंट लगवाने ·े साथ ही खराब पड़े हैण्डपंपों ·ी मरम्मत भी ·रवा स·ते है।

उन्होंने ·हा ·ि आमजन ·े वि·ास ·े लिये राज्य सर·ार ने नि:शुल्· दवा वितरण योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, बीपीएल परिवारों ·ो दो रुपयों ··िग्रा. ·ी दर से गेहूँ उपलध ·रवाना, एपीएल परिवारों ·ो फोर्टीफाइड आटा उपलध ·रवाना, बीपीएल परिवारों ·े लिये नि:शुल्· शौचालय निर्माण, अन्त्योदय परिवारों ·े नि:शुल्· गेहूँ उपलध ·रवाने सहित अने·ों महत्वपूर्ण योजनाए संचालित ·ी है। उन्होंने ·हा ·ि सभी ग्रामीण सर·ार द्वारा संचालित सर·ारी योजनाओं ·ी जान·ारी रखें तथा उन·ा समय पर लाभ उठावें।

उन्होंने ·हा ·ि गरीब व ·िसान ·े वि·ास ·े लिये राज्य सर·ार ने ग्राम सेवा सह·ारी समितियों ·े माध्यम से बिना ब्याज ·े ए· लाख रुपये त· ·े सह·ारी ऋण उपलध ·रवाने ·ी व्यवस्था ·ी है। ·िसान व गरीब ग्राम सेवा सह·ारी समितियों से जुड़ ·र बिना ब्याज ·ा फसली ऋण प्राप्त ·र स·ते है।          

सह·ारिता मंत्री श्री मीणा ने ·हा ·ि हमीरपुरा बालाजी में चार दीवारी निर्माण ·ा शिलान्यास, हमीरपुरा बालाजी से बिनौरी गुढ़ला त· 50 लाख रुपये ·ी लागत से बनने वाली डामरी·रण सड़· ·ा शिलान्यास, खेड़लाखुर्द से छावा त· 25 लाख रुपये ·ी लागत से सड़· निर्माण ·ा शिलान्यास एवं महाराजपुरा में 5 लाख ·ी लागत से सीसी सड़· ·ा निर्माण ·ा शिलान्यास ·िया। उन्होंने इस अवसर पर हमीरपुरा में प्राथमि· विद्यालय व उप स्वास्थ्य ·ेन्द्र खुलवाने एवं पट्टी हमीरपुरा में सिंगल पोइंट निर्माण ·ी घोषणा भी ·ी।

इस अवसर पर सार्वजनि· निर्माण विभाग ·े अधिशाषी अभियंता सहित अन्य गणमान्य नागरि· उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...