सिरोही, 12 जनवरी। जिला प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल
विकास विभाग राज्यमंत्री श्रीमती मंजू देवी मेघवाल ने कहा कि हमारे देश में सूचना प्रौद्योगिकी
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गॉधी की देन है और वर्तमान में प्रत्येक ग्राम पंचायत
मुख्यालय पर निर्मित किए गए भारत निर्माण राजीव गॉधी सेवा केन्द्र सूचना क्रांति के
क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहें है।
वे आज पंचायत समिति रेवदर के ग्राम मण्डार एवं ग्राम गुन्दवाडा
में राजीव गॉधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण समारोह
में आम जन को सम्बोधित करते हुए यह बात कही
थी। उन्होंने कहा कि राजीव गॉधी सेवा केन्द्र के निर्माण से आम आदमी पंचायत से लेकर
केन्द्र सरकार तक की छोटी से बडी समस्त विकास योजना की सूचनाएं एक ही जगह मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि स्व. राजीव गॉधी का एक ही
सपना था कि 21वीं सदी में संचार क्रांति का विकास हो, तथा पूरे देश में कम्प्यूटर युग आए अब राजीव गॉधी सेवा केन्द्र से इन्टरनेट पर
भी सभी जानकारियॉ हासिल हो सकेगी तथा छोटी-मोटी ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान एक
ही छत के नीचे किया जा सकेगा और इससे पूरे राजस्थान में विकास को एक नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने कहा कि इन सेवा केन्द्रों का उपयोग ग्रामीणों पर निर्भर है और यह सुविधा मुहैया
करवाने के लिए बनाए गए है। उन्होंने कहा कि आधारभूत कार्यो का सम्पादित किया जाएगा
और इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भी आप सभी की है। उन्होंने वहॉ की मांग के अनुसार अध्यापकों की कमी के बारें में बताया कि कुछ हद
तक समस्या का समाधान हुआ है और आगे भी किया जाएगा व पेयजल समस्या के समाधान के लिए
प्रस्ताव बनाकर भिजवाने को कहा। उन्होंने बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया और उन्हें शिक्षित
बनाने को कहा।
इस अवसर पर सांसद देवजी पटेल
ने अपने सम्बोधन में कहा कि इन राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों के बन जाने से व चालू होने
से ग्रामीण जनों को बहुत बडा लाभ मिलेगा , उनकी सभी समस्याओं का समधान
इन केन्द्रों पर ही हो सकेगा और उन्हें अपनी समस्याओं के लिए तहसील व जिला मुख्यालय
के चकर नहीं काटने पडेगे जिससे आर्थिक परेशानी भी नहीं होगी। उन्होंने
कहा कि अधिकारी का दायित्व है कि वे जनता को अपनी सेवाएं दे और उनकी पीडा को समझकर
उसका समाधान करें। उन्होंने गुन्दवाडा में पेयजल समस्या के समाधान के लिए 5 लाख रूपये
सांसद कोटे से देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आज विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर हम
सभी यह कोशिश करें कि उनके बताए मार्ग पर चलेगे। उन्होंने कहा कि इन्टरनेट के माध्यम
से सभी ग्राम पंचायतें जुडेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं है जिनका
लाभ उठाने के लिए शिक्षित होना अत्यन्त आवश्यक है।
इस मौके पर जिला प्रमुख चन्दनसिंह
देवडा ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजन
इस राजीव गॉधी सेवा केन्द्र से प्राप्त कर सकेगे। उन्होंने कहा कि भारत सूचना प्रौद्योगिकी
ग्रामीण शितकरण के लिए कम्प्यूटर तकनीकी की शुरूआत स्व. राजीव गॉधी ने
की थी आज इस तकनीकी से कई महत्वपूर्ण कार्य
आसान हो गए है। उन्होंने कहा कि सूदूर क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों को शहज
रूप से तमाम जानकारियॉ इन केन्द्रों के माध्यम से मिल सकेगी। उन्होंने भी वहॉ उपस्थित
जनों से अपने बालक-बालिकाओं को शिक्षित करने व विद्यालय भेजने पर जोर दिया।
विधायक जगसीराम कोली व प्रधान
श्रीमती पदमा कंवर ने अपने उद्बोधन में किया कि सरकार की मंशानुरूप ग्राम पंचायत स्तर
पर यह केन्द्र खोले गए है और इनके खुलने से कई ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं का समाधान होगा व कई लाभ भी ग्रामीण
जन प्राप्त कर सकेगे। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि ग्राम सभाए व बैठकों में भी आवश्य
ही भाग ले व अपनी समस्याओं उन बैठकों में रखे और समाधान भी करवाए। उन्होंने प्रशासन
गॉवों के सग अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज करावें और
अपनी समस्याओं का समाधान करने का आव्हान किया।
जिला कलटर मदनसिंह काला ने कहा कि आने वाले समय में इन केन्द्रों पर सभी जानकारियॅा ऑन
लाईन कर दी जायेगी जिससे अधिकाधिक समस्याओं का समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन
गॉवों के संग अभियान में लगने वाले शिविरों में प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद है , आप अपनी समस्याओं को वहॉ हल करने के लिए अधिकाधिक आए व इन शिविरों का लाभ उठाए।
उन्होंने भी शिक्षा पर बल दिया और कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है।
इससे पूर्व राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों
का विधिवत फीता काटकर लोकार्पण किया व अतिथ्यिों
का स्वागत किया गया। वहॉ के स्थानीय सरंपच, वार्ड, जिला परिषद सदस्य एवं अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment