जयपुर, 12 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया
की बड़ी भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि इसकी जिम्मेदारी निभाने वाले की भूमिका
भी उतनी ही बड़ी है। उन्होंने कहा कि आज भी गांव-ढाणी तक जब अखबार में छपे हुए शब्दों
पर आम जन का गहरा विश्वास है तो ऐसे में उसे लिखने वाले को पूरी जिम्मेदारी के साथ
तथ्यों और सत्य को सामने रखकर लिखना चाहिए।
श्री गहलोत शनिवार को यहां होटल लक्ष्मी विलास में ईटीवी राजस्थान के तत्वावधान
में रिपोर्टर, संवाददाता एवं समाचार सूचक सम्मेलन-2013 में मुख्य अतिथि के रूप में विचार
प्रकट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि न्यूज देना महत्वपूर्ण कार्य है, ऐसे में तत्परता से पहले
न्यूज देकर जनता मे ंविश्वास जमाने के कार्य में ईटीवी ने आगे बढक़र कार्य किया है जिसके
लिए यह चैनल बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि खबर देते वक्त उसका दूसरा पक्ष भी देखना
चाहिए ताकि वह खबर तथ्यों और सत्यता के साथ आ सके।
उन्होंने कहा कि संवाददाताओं को जो भी भूमिका मिले उसे आगे बढक़र अंजाम दें। श्री
गहलोत ने कहा कि मीडिया सरकार की योजनाओं की तारीफ करने के साथ ही यदि कमियां भी बतायेंगे
तो उन्हें ज्यादा खुशी होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की घोषणा करने के बाद उसकी
क्रियान्विति में समय लगता है। जो भी योजना बनाई जाती है वह सबकी होती है। उन्होंने
कहा कि पत्रकार, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ तथा आम आदमी का यह कर्तव्य है कि सरकार द्वारा जनकल्याण
के उद्देश्य से बनाई गई योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में वे अपनी महती भूमिका
निभायें। आपकी जानकारी से आमजन को मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने ईटीवी के जोधपुर संवाददाता द्वारा कन्या भू्रण हत्या के विरूद्घ
माहौल बनाने की वजह से मारवाड़ में कन्या जन्म पर थाली बजने की जानकारी पर प्रसन्नता
व्यक्त करते हुए कहा कि आज ऐसे माहौल की आवश्यकता है जो जनता की मानसिकता बदलने में
सहायक हो। इस दिशा में टीवी चैनल तथा समाचार
पत्रों की महत्वपूर्ण भूमिका से माहौल बनता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिला अत्याचार
निवारण विधयेक केबिनेट द्वारा पारित कर राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए भिजवाया गया
है। उसकी स्वीकृति मिलते ही इसे अध्यादेश के रूप में लागू किया जायेगा।
श्री गहलोत ने ईटीवी संवाददाताओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं तथा जनकल्याणकारी
योजनाओं की पुस्तिकाओं का अध्ययन करने का सुझाव दिया जिससे कि वे इन योजनाओं पर आधारित
स्टोरी तैयार कर प्रसारित कर सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए यह भी जरूरी है कि सभी
संवाददाताओं को योजनाओं की जानकारी भी हो। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की पृष्ठभूमि
पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे संवाददाता सरकार की मंशा आमजन तक पहुंचा सके। श्री
गहलोत ने कहा कि जब सरकार जनहित में एक्टिव होकर कार्य कर रही है तो उसकी खबर उसी रूप
में दी जानी चाहिए। उन्होंने संवाददाताओं से अन्याय, अत्याचार, शोषण के विरूद्घ अपनी भूमिका निभाने
के साथ ही राज्य में साम्प्रदायिक सद्भाव तथा भाईचारे की सुदीर्घ परम्परा को कायम रखने
में भी अपनी भूमिका का निर्वाह करने की अपेक्षा की।
कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश जोशी ने कहा कि ईटीवी ने स्पष्ट रेखा खींची है कि
वर्तमान सरकार जनता की आवाज है। चैनल द्वारा अपनी निष्पक्षता बनाये रखने के साथ ही
सरकार द्वारा जनहित में लिये गये निर्णयों, कार्यों की जानकारी आम जन तक पहुंचाने
में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पत्रकारों के हित में अनेक
योजनाएं बनाई गई हैं।
इस अवसर पर ईटीवी हिन्दी और उर्दू के हैड श्री जगदीश चन्द्र ने राज्य सरकार का
आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में उनके चैनल द्वारा उठाये गये मुद्दों पर राज्य
सरकार द्वारा जनहित में कारगर कदम उठाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह देश का पहला
ऐसा क्षेत्रीय टीवी चैनल है जो राज्य सरकार के साथ राजस्थान की जनता की आवाज बना है।
उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क दवा, बीपीएल आवास योजना, मैट्रो, घाट की गूणी टनल जैसे अनेक
जनकल्याणकारी योजनाएं लाई जा रही हैं तब चैनल द्वारा उसकी प्रशंसा होनी चाहिए। उन्होंने
कहा कि ईटीवी ने सदैव निष्पक्षता और सामाजिक सरोकारों से जुडक़र गांव-ढाणी तक कार्य
किया है।
कार्यक्रम में ईटीवी के विभिन्न जिलों से आये संवाददाताओं ने मुख्यमंत्री को अपने
अनुभव सुनाये तथा उनकी खबरों के आधार पर राज्य सरकार द्वारा आमजन को दी जाने वाली राहतों
की जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का साफा पहनाकर अभिनन्दन किया गया। श्री गहलोत ने ईटीवी
के संवाददाताओं को उनके उत्कृष्ट कार्याें के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित
किया।
कार्यक्रम में सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशक डॉ. लोकनाथ सोनी, ईटीवी के संपादकीय सलाहकार
श्री ईश मधु तलवार सहित प्रदेश भर से आये संवाददाता, रिपोर्टर और समाचार सूचक उपस्थित
थे। कार्यक्रम का संचालन ईटीवी के श्री सईद अहमद खां ने किया।
No comments:
Post a Comment