Wednesday, 9 January 2013

ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान

सिरोही, 9 जनवरी।              राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं का मौके पर समाधान के उद्देश्य से प्रशासन गॉवों के संग अभियान  के तहत 10 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर अयोजित किये जाएगे।
                 जिला रसद अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जो परिवार राशनकार्ड आवेदन पत्र भरने से वंचित रह गए है, उन परिवारों के आवेदन पत्र भरवाकर समस्त कॉलम की पूर्ति की जाकर शिविर में ही सत्यापन किया जाकर प्राप्त आवेदन पत्र शिविर समाप्ति के तीन दिन में विकास अधिकारी इस कार्यालय को भिजवाएगे एवं यदि राशनकार्ड आवेदन पत्र आपके कार्यालय में उपलŽध नहीं हों, तो विशेष वाहक भेजकर मांगनुसार आवेदन पत्र इस कार्यालय से प्राप्त करावें। आवेदन पत्र के साथ कोई भी दस्तावेज संलग्न नहीं करना है। मुखिया का फोटो गोंद व फेविकोल से चिपकाया जावें।

No comments:

Post a Comment

भाजपा जिला सिरोही की ओर से राज्यमंत्री देवासी के जन्मदिन पर भव्य स्नेह मिलान कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 राज्यमंत्री देवसी जन्मदिन पर बोले : सिरोही की जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया और जिससे दो बार मंत्री बना। सिरोही की जनता का हमेशा ऋणी रहू...