जालोर 11 जनवरी (रमेश पेन्टर) - पशुओं के प्रति प्रेम व दया भाव जागृत करने के उदृेश्य
से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जनवरी से 30 जनवरी
तक पशु कल्याण पखवाडा मनाया जायेगा ।
पशुपालन विभाग के उप निदेशक
डा0 गणपत सिंह ने बताया कि जीव जन्तुओं के प्रति पे्रम व दया भावना
जागृत करने की दृष्टि से विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यो के साथ विभिन्न कार्य
करेगें । उन्होने अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कार्मिको को निर्देशित किया कि नोडल अधिकारी
व संस्था प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बांझ निवारण पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का
आयोजन कर अधिक से अधिक संख्या में पशुओं को लाभाविन्त करेगे तथा शिविर आयोजन के अवसर
पर पशु क्रूरता के संबंध में पशुपालको को जानकारी उपलध करवायेगे ।
उन्होने निर्देशित किया कि समस्त
संस्था प्रभारी अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाआं एवं गौशालाओं
में चेतना शिविर व गोष्ठियॉं आयोजित करने के साथ क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में जीव
जन्तुओं के प्रति क्रूरता निवारण के व्याख्यानों के माध्यम से जानकारी दी जावें तथा
संबंधित विषय पर बालको को चित्रकला एवं वाद विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित करवायें ।
उन्होने बताया कि पखवाडे के
दौरान 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस के
रूप में मनाया जायेगा जिसमें पशु पक्षियों का वध रोकना एवं मांस आदि की बिक्री न हो
इस के लिए कार्य किया जायेगा ।
No comments:
Post a Comment