सिरोही, 11 जनवरी। निर्वाचन विभाग राज. जयपुर के दिशा-निर्देशों
के अनुरूप मतदाताओं को जागरूक बनाने के उद्देश्य से पंचायत समिति सिरोही के सभा भवन
में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आयोजित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन
अधिकारी मदनसिंह काला ने किया । इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं
विशेषकर युवा मतदाताओं को आग्रह किया कि वे फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया
के बारें में जानकारी देकर लोक तंत्र को सुदृढ बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
फोटो प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष पोस्टरों को फ्लेगशीट
पर लगाकर विभिन्न कार्यालयों में लगाए जाने के निर्देश दिए ताकि आम जन में लोकतांत्रिक
व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार हों सके।
फोटो प्रदर्शनी मतदाताओं के
लिए 12 जनवरी को भी खुली रहेगी । जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं
से आग्रह किया कि वे अधिकाधिक संख्या में प्रदर्शनी का अवलोकन कर चुनाव प्रक्रिया की
जानकारी लेवें। प्रदर्शनी में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी , जिला स्तरीय अधिकारी एवं सिरोही शहर के मतदाता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment