Thursday, 18 December 2025

- राज्यमंत्री देवासी के प्रयासों से आठ साल बाद सेवा-भारती सिरोही को फिर भूमि आवंटित

 - राज्यमंत्री देवासी के प्रयासों से आठ साल बाद सेवा-भारती सिरोही को फिर भूमि आवंटित


 सिरोही में सेवा भारती संस्थान सिरोही को पुनः उसी भूखंड में 3750 वर्गफीट भूमि आवंटित करवाई : राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 



रमेश सुथार सिरोही


 सिरोही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ी प्रमुख संस्था सेवा भारती को सन् 2018 में तत्कालीन समय में देवस्थान राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने जनहितार्थ भूखण्ड आवंटन कराया था, लेकिन संघ को आवंटित इस भूखंड को गत कांग्रेस सरकार के समय पूर्व विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने 2020 में संघ से द्वेषतावश आवंटित भूखण्ड को निरस्त करवा दिया था ।


राज्यमंत्री देवासी ने निभाया वादा

- राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने संघ की जमीन उसी भूखण्ड में हर हाल में सत्ता में आते ही वापस आवंटित करवाने का वादा किया था, जिसे निभाते हुए राज्यमंत्री देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा से मुलाकात कर नवीन भू आवंटन नीति 2025 के तहत पत्रावली पुनः री ओपन करवाकर। उसी जगह नगर परिषद सिरोही के खसरा नंबर 622 के नया खसरा नंबर 2695 में से 3750 वर्गफीट अथवा 349 वर्गमीटर भूमि का आवंटन संस्था को जनहितार्थ करवाया।


भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि सिरोही में संघ से जुड़ी हुई संस्थाओं के कार्य राज्यमंत्री ओटाराम देवासी हमेशा तत्परता से कराते आए है जबकि पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने पिछले उनके कार्यकाल में लगातार कई संघ विरोधी निर्णय किए। सिरोही निवासियो को ज्ञात होगा कि पूर्व विधायक ने विद्या भारती से जुड़ी संस्थाओं के साथ घोर कुठाराघात किए । स्वरूपगंज में विद्या भारती (आदर्श स्कूल) की चलती हुई स्कूल को बंद करवाकर 2022 में उनके आवंटित जमीन को प्रत्याहारित करा दिया था इसके अलावा सिरोही शहर की आदर्श स्कूल के लीज नवीनीकरण सहित जिले की विद्या भारती (आदर्श) से जुड़ी कई संस्थाओं के मान्यता प्रकरणों में भी अड़ंगा डालकर काम नहीं होने दिया।

No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...