बढता राजस्थान हमारा राजस्थान की संकल्पना के साथ
जिला विकास प्रदर्शनी का हुआ शुभारम्भ
तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं का किया जाएगा प्रचार साथ ही प्रदर्शित की जाएगी उपलब्धियां
रमेश सुथार सिरोही
राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय महाविद्यालय के विज्ञान भवन स्थित सभागार में तीन दिवसीय जिला विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ मंगलवार को जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी ने किया।
इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों यथा कृषि, महिला अधिकारिता, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, राजीविका, विधिक सेवा प्राधिकरण, जल ग्रहण, आरसेटी, पशुपालन, डीओआईटी, सानिवि, जिला उद्योग केन्द्र, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी का अवलोकन विभिन्न विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भी किया गया। जिला कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभागीय योजनाओं का अधिकतम प्रचार प्रसार करें और आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
प्रदर्शनी में पिछले दो वर्षों के दौरान आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों को बेहद आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। जिला कलेक्टर ने एक-एक पैनल का बारीकी से अवलोकन किया और प्रदर्शित चित्रों के माध्यम से दर्शायी गई विकास यात्रा की प्रशंसा की। जिला कलक्टर ने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस प्रदर्शनी का लाभ उठाएं।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ राजेश गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल, पीआरओ धीरज कुमार दवे, सानिवि के एसई रमेश बराडा, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित, कॉलेज प्राचार्य अजय शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सहीराम विश्नोई, वॉटरशेड एसई संजय कुमार दवे, जिला रोजगार अधिकारी राजू सिंह चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)
No comments:
Post a Comment