Wednesday, 29 October 2025

तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत जन जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित — युवाओं में बढ़ी नशामुक्ति की जागरूकता

 तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत जन जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित — युवाओं में बढ़ी नशामुक्ति की जागरूकता




रमेश सुथार सिरोही


 जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के अंतर्गत व्यापक जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं एवं समुदाय को तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों से अवगत कराना, नशे से दूर रहने की प्रेरणा देना तथा तंबाकू मुक्त समाज की स्थापना करना है।


अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं को नारा लेखन, जनजागरूकता रैली, दीवार लेखन तथा घर-घर संपर्क जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं। आशा कार्यकर्ता गांवों और शहरी क्षेत्रों में जाकर तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों, इसके कारण उत्पन्न बीमारियों तथा इससे बचाव के उपायों के बारे में लोगों को जानकारी दे रही हैं।


साथ ही, आशाएं विभिन्न विद्यालयों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद कर रही हैं। विद्यार्थियों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों — जैसे कि कैंसर, हृदय रोग, दांतों की क्षति, सांस संबंधी बीमारियाँ एवं नशे की लत — के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। तंबाकू न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। विद्यार्थियों को स्वयं तंबाकू से दूर रहने तथा दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि “तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का उद्देश्य सिर्फ युवाओं को नशे से दूर रखना नहीं है, बल्कि एक ऐसे समाज का निर्माण करना है जो स्वस्थ, जागरूक और नशामुक्त जीवनशैली अपनाए। विभाग द्वारा निरंतर ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोगों में व्यवहारिक परिवर्तन लाया जा सके।”*


उन्होंने आगे कहा कि तंबाकू सेवन से हर वर्ष हजारों लोग कैंसर, फेफड़ों के रोग, दिल की बीमारियाँ और अन्य गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का शिकार होते हैं। यदि समाज को स्वस्थ बनाना है, तो युवाओं को इस दिशा में सबसे बड़ी भूमिका निभानी होगी।


उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. पी. शर्मा ने बताया कि “तंबाकू की लत धीरे-धीरे युवाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, पारिवारिक जीवन और भविष्य को प्रभावित करती है। तंबाकू में मौजूद निकोटिन जैसी नशे की सामग्री शरीर और मस्तिष्क पर दीर्घकालिक प्रभाव डालती है, जिससे व्यक्ति को लत लग जाती है। इस अभियान के माध्यम से युवाओं में जागरूकता बढ़ाकर हम उन्हें इस खतरनाक आदत से दूर रखने का प्रयास कर रहे हैं।”


उन्होंने आगे कहा कि स्कूलों, कॉलेजों और पंचायत स्तर पर निरंतर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम से जोड़ा जा सके।


इस दौरान COTPA Act, 2003 (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) के अंतर्गत गोयली चौराहे पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानों पर तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों से संबंधित चेतावनी बोर्डों का प्रदर्शन उचित रूप से नहीं किया गया था। इस पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध COTPA Act 2003 की धारा 4 एवं 6 के तहत चालान कार्रवाई की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी दुकानों पर अनिवार्य रूप से चेतावनी संदेश एवं निषेध बोर्ड प्रदर्शित करे ।


विभागीय अधिकारियों ने जिले वासियों से अपील की कि वे स्वयं तंबाकू मुक्त जीवनशैली अपनाएँ और अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। समाज के सहयोग से ही “तंबाकू मुक्त सिरोही, स्वस्थ सिरोही” का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है

No comments:

Post a Comment

राज्यमंत्री देवासी के प्रयास से सिरोही शिवगंज विधानसभा में 7634.91 लाख रुपए की सड़कों व पुलियो के कार्यादेश जारी हुए।

 राज्यमंत्री देवासी के प्रयास से सिरोही शिवगंज विधानसभा में 7634.91 लाख रुपए की सड़कों व पुलियो के कार्यादेश जारी हुए।  गोयली व  कैलाशनगर मे...