कृष्णावती नदी संघर्ष समिति के ज्ञापन में बड़ी चूक, भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम गलत दर्ज
सिरोही: जिले के सिरोही तहसील क्षेत्र में कृष्णावती नदी से अवैध खनन व लीज निरस्तीकरण को लेकर कृष्णावती नदी संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में क्षेत्रीय जनता की मांगों को प्रमुखता से उठाया गया, लेकिन इसमें एक गंभीर त्रुटि सामने आई है।
ज्ञापन में भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी का नाम लिखने के बजाय तारा भंडारी दर्ज कर दिया गया, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष का नाम गलत लिखा जाना एक बड़ी भूल है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
इस गलती को लेकर भाजपा समर्थकों में असंतोष देखने को मिल रहा है। उनका कहना है कि जिला स्तर पर ऐसे महत्वपूर्ण ज्ञापनों में सटीक जानकारी होनी चाहिए, ताकि प्रशासन तक सही संदेश पहुंचे। भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द सुधार की मांग की है।
संघर्ष समिति ने दी सफाई
इस मुद्दे पर कृष्णावती नदी संघर्ष समिति व भाजपा जिला उपाध्यक्ष छगन घांची ने इसे एक लेखन त्रुटि बताया
No comments:
Post a Comment