रेवदर: भारतीय हॉस्पिटल में एक ही रात में सात सफल प्रसव, परिवारों में खुशी का माहौल
रमेश सुथार सिरोही
रेवदर स्थित भारतीय हॉस्पिटल एवं सोनोग्राफी सेंटर में एक दुर्लभ संयोग देखने को मिला जब एक ही रात में सात गर्भवती महिलाओं ने सफल प्रसव किए। इन सभी महिलाओं को स्वस्थ शिशु प्राप्त हुए, जिससे उनके परिवारों में हर्ष और उल्लास का माहौल बन गया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी डिलीवरी चिकित्सकीय देखरेख में सुरक्षित रूप से संपन्न हुईं। इनमें से कई महिलाओं के पूर्व में भी संतानें थीं, और उनके परिवार अब नए मेहमान के आगमन से बेहद खुश हैं।
सफल प्रसव करवाने वाले डॉक्टरों और चिकित्सा टीम को परिजनों ने धन्यवाद दिया और अस्पताल की सेवाओं की सराहना की। अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि सभी नवजात और माताएँ पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें समय पर उचित देखभाल प्रदान की जा रही है।
सफल प्रसव कराने वाली माताओं के नाम इस प्रकार हैं:
1. श्रीमती संगीता कंवर, निवासी दत्तानी (सिरोही)
2. श्रीमती रिंकू कंवर, निवासी मेर मंडवाड़ा (सिरोही)
3. श्रीमती चंदा कंवर, निवासी माउंट आबू (सिरोही)
4. श्रीमती जोशना देवी, निवासी पामेरा (सिरोही)
5. श्रीमती नेनु देवी, निवासी गोलुआ (सिरोही)
6. श्रीमती प्रमोद कंवर, निवासी सिलवानी (पिंडवाड़ा)
7. श्रीमती कैलाश कंवर, निवासी भीनमाल (जालौर)
परिवारजनों ने इसे सौभाग्य का संकेत मानते हुए अपनी खुशी जाहिर की। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सभी नवजात शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है और सभी को शीघ्र ही घर भेज दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment