परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस का दिया प्रशिक्षण- डॉ. राजेश कुमार
सिरोही- परिवार कल्याण के कार्यक्रम को मजूबत करने के लिए फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट सिस्टम जो परिवार कल्याण के साधानों की भौतिक उपस्थिति और अनुपस्थिति की जानकारी देता है इसको लेकर कम्प्यूटर ऑपरेटर को स्वास्थ्य भवन के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस का प्रशिक्षण स्वास्थ्य भवन सिरोही में दिया गया। जिले के प्रति ब्लॉक स्तर से, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एवं युपीएचसी पर कार्यरत डाटा एन्ट्री आपरेटर जो परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस का कार्य कर रहे उसे प्रशिक्षण दिया गया।
उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. महेश गौतम ने परिवार कल्याण के भारत सरकार पोर्टल एफपीएलएमआईएस के बारे में जानकारी प्रदान की।
आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार ने बताया की पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के बारे जानकारी प्रदान की साथ ऑनलाइन रिपोर्ट समय पर अपडेट करने व समय पर भेजने के बारे निर्देश दिये।
प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक नरेश कुमार, यूएनएफपीए जिला समन्वयक डॉ. गिरिश माथुर, डीएनओ ओमप्रकाश वर्मा सहित प्रति ब्लॉक स्तर से, जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, एवं युपीएचसी के डाटा एन्ट्री आपरेटर उपस्थित रहे


No comments:
Post a Comment