Wednesday, 20 December 2023

आयुष्मान मोबाईल एप से ई–केवाईसी करे डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

 आयुष्मान मोबाईल एप से ई–केवाईसी करे डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड


सिरोही– देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में निशुल्क ईलाज के लिए 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुश्मान कार्ड की ई–केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाना है। इसके लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित लाभार्थियों से अपील की है कि वे आयुष्मान मोबाईल एप के माध्यम से घर बैठे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेवें। इसके लिए प्ले स्टोर से उक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड कर बेनिफिसरी विकल्प पर जाकर ई–केवाईसी कर लाभार्थी स्वंय भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है।

सीएमएसओ सिरोही डाॅ. राजेश कुमार ने बताया कि फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं जैसे आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते है।

No comments:

Post a Comment

उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत।

 उपमुख्यमंत्री बैरवा, सहकारिता मंत्री, दक, पंचायतराज मंत्री देवसी व प्रदेश महामंत्री सैनी का हवाई पट्टी पर हुआ स्वागत। रमेश सुथार सिरोही भाज...