विकसित भारत संकल्प यात्रा वराडा पहुची।
अपनी जवाबदारी नहीं समझने वाले किसी भी अधिकारी,कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होगी -देवासी
सिरोही ।
केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार निर्धारित एवं आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज ग्राम पंचायत वराडा में आयोजित हुआ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज सिरोही तहसील के गाव वराडा पहुँची।नव निर्वाचित विधायक का सामैया कर स्वागत किया गया।
आयोजित शिविर में उपस्थित नागरिको को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित विधायक ओटाराम देवासी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओ को आम जनता तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प की यात्रा की शुरुआत की गई है इसके तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने, जागरूकता लाने एवं योजनाओ की लक्ष्य प्राप्ति के लिए विकसित भारत संकल्प की यात्रा निकली है।
विधायक देवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने हर योजना को पूरा करने की गारंटी ली है ।
डियूटी पर लगे अधिकारियो व कर्मचारियों को कहा कि हम सब मिल कर सांझा प्रयास करे ताकि जन कल्याणकारी योजनाओं से कोई भी नागरिक वंचित नहीं रहे।
विधायक देवासी ने केम्प में अनुपस्थित विभाग के अधिकारियो के प्रति नाराजगी प्रकट कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए और कड़े शब्दों में कहा कि अपनी जवाबदारी नहीं समझने वाले किसी भी अधिकारी,कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
ग्रामीणो ने गाव के आटीनाला के अधुरे पडे निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने की माग की।बिजली व पानी की समस्या से भी अवगत करवाया।
लुम्बाराम चोधरी ने अनुपस्थित कार्मिकों के प्रति नाराजगी जताई ।



No comments:
Post a Comment