*पूरी बाई पुनमाजी माली चेरिटेबल ट्रस्ट व बाबारामदेव होटल ग्रुप सिरोही द्वारा जिला कारागार सिरोही मे जेल बंदियों को सात दिवसीय कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया गया*
सुरेश जुगनू वलदरा
सिरोही-श्रीमती पूरी बाई पुनमाजी माली चेरिटेबल ट्रस्ट व बाबा रामदेव होटल ग्रुप सिरोही की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष और होटल मालिक रघुभाई माली के द्वारा जेल में बंधियो को कुकिंग प्रशिक्षण में सातवें दिन पानीपुरी एवं दाबेली बनाने की विधि बताई और साथ में व्यंजन बनाना सिखाया और पानीपुरी और दाबेली बनाकर जेल बंदियों को खिलाया भी,
समाजसेवी रघुभाई माली ने बताया कि सिरोही जेल में जो बंदी बंद हैं। इनमें से कई ऐसे बंदी हैं, जिनके अंदर कई प्रतिभाएं हैं। अब बंदियों की प्रतिभा निखारने को जेल के अंदर सात दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया इसमें बंदियों को तरह तरह के व्यंजन बनाना सिखाया गया इसमें उनके भीतर एक अलग तरह का आत्मविश्वास पैदा होने के साथ ही नजरिया भी बदल रहा है। जेल से रिहा होने के बाद वे अपराध के बजाय रोजगार के रास्ते पर जाएं, ये जेल बंदी रिहा होने के बाद अपना स्वयं का रोजगार कर सकेगे जिससे उनका और उनके परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे
इसके लिए रघुभाई माली और कारागृह प्रशासन द्वारा कौशल विकास के लिए सात दिवसीय कुकिंग प्रशिक्षण का समापन किया ।
इस मौके पर सिरोही कारागृह जेलर श्री विक्रम सिंह जी ने सभी बंदियों को बताया कि जेल से घर जाने के बाद छोटा मोटा व्यवसाय कर अपना घर चलाएं l उन्होंने श्रीमती पूरी बाई पुनमाजी माली चैरिटेबल ट्रस्ट एवं होटल बाबा रामदेव ग्रुप सिरोही व रघु भाई माली परिवार को इस पुनीत कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया l
विक्रम सिंह उपाधीक्षक, हरजीराम उप कारापाल, नवीनचंद्र हैड कांस्टेबल, मदन सिंह देवङा हैड कांस्टेबल श्रवण राम कांस्टेबल कूक कालूराम माली राजूराम एवं कानाराम सहित समस्त जेल स्टाफ सिरोही उपस्थित रहे l

No comments:
Post a Comment