Friday, 13 October 2023

*पाली सम्भाग सिरोही,जालोर व पाली जिलो की सीटो पर कैसे जीता जावे को लेकर चल रहा है चिंतन -मनन अंतिम चरण में*

 *पाली सम्भाग सिरोही,जालोर व पाली जिलो की सीटो पर कैसे जीता जावे को लेकर चल रहा है चिंतन -मनन अंतिम चरण में*


 *15 से 18 दिसम्बर तक दोनों दलों की आएगी सूची** 


 *राज्य में चुनाव गहलोत बनाम मोदी होगा* 


 *गहलोत को घेरने के लिए उनके सामने जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत को बीजेपी उतारने पर गहनता से मंथन कर रही है* 


सुरेश जुगनू वलदरा

सिरोही । 13 अक्टूम्बर ।विधान सभा चुनाव में किसको मिलेगा टिकिट को लेकर चल रहा मंथन अब अंतिम चरण पर है और 15 से 18 ऑकटुम्बर के बीच जारी होगी सूचियां । बीजेपी की  पहली सूची जारी होते ही जो विरोध शुरू हुआ वो थमता नजर नही आ रहा है । राजनीति में सांसदों को विधायक बनाने की बीजेपी की नई रणनीति से सब अचंभित है । बीजेपी में जिस तरह फैसले हो रहे है उससे कोई नेता सीधे तौर पर ना नकुर नही कर पा रहा है । पहली सूची में 7 सांसदों को मैदान में उतारने के बाद अब आगे भी कुछ सांसदों को उतारने का बाजार गर्म है । अब केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को  मुख्यमंत्री गहलोत के सामने सरदारपुरा  से चुनाव लड़वाया जाने की बात सामने आ रही है । पीएम मोदी किसी भी तरह राजस्थान में सत्ता लाना चाहते है और उसके लिए जो भी करना पड़ेगा वो करेगे ।जालोर -सिरोही की 8 विधानसभा सीटो में बीजेपी व कांग्रेस किसी एक सीट पर किसी महिला को उतारने पर विचार कर रही है।


बीजेपी से जुड़ी कुछ महिलाएं जालोर,रेवदर व सिरोही सीट से टिकिट की मांग कर रही है ।


कांग्रेस पाली डिवीजन में अपनी खस्ता हालत को ठीक करने के लिए सभी सीटो पर जीताऊ उम्मीदवार ढूढने के लिए अनेक राज्य व केंद्रीय नेताओ को फील्ड में भेजकर टिकिट दावेदारों की जीत के समीकरण की जमीनी हकीकत मालूम करवा रही है । अनेक स्तर के सर्वे व फीड बेक के बाद कल AICC की ओर से नियुक्त प्रभारी पूर्व सांसद श्री शमशेर जी  व देसाई ने फील्ड में नेताओ से संवाद कर राजनीतिक समीकरण को समझा । किसको उम्मीदवार बनाने से क्या क्या नफा नुकसान पार्टी का रहेगा ।  इस फीडबैक के बाद अब किसे टिकिट देना है उसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री गहलोत की अनुशंसा के बाद होगा ।आज अंतिम चर्चा राज्य चुनाव समिति में किया गया और अब शनिवार को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी  की बैठक गोगई की अध्यक्षता में दो दिन चलेगी उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति  अंतिम मोहर लगाकर सूची जारी करेगी ।


इसी तरह आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में  सूची पर चर्चा हुई और अब 15 ऑकटुम्बर को केंद्रीय भाजपा चुनाव समिति मोहर लगाकर सूची जारी करेगी।


 टिकिट के दावेदार बहुत होने से पाली डिवीजन की सभी सीटों पर दोनों दलों को बहुत डीप में जाना पड़ रहा है ।


 *जानकर सूत्रों के अनुसार बीजेपी पाली से ज्ञानचंद पारिख, सुमेरपुर में जोराराम ,बाली पुष्पेंद्र सिंह,आहोर में छगनसिंह राजपुरोहित, रानीवाड़ा में नारायण सिंह देवल  को पार्टी  जीताऊ मान रही है । सांचोर में देवजी पटेल को उतारने से नाराज जीवाराम व दानाराम चौधरी क्या करते है उस पर सब की नजरें लगी हुई है ,बाकी जगह नए चेहरों को उतारने पर विचार चल रहा है।* 


कांग्रेस सुमेरपुर में बद्रीराम झाखड़ , बीना काक व पूर्व प्रधान मेवाड़ा ,सिरोही में संयम लोढा,रेवदर में नीरज डाँगी व  मोतीराम कोली ,पिंडवाड़ा में लीलाराम  गरासिया पर दांव खेल सकती है। सांचोर में सुखराम विश्नोई ,रानीवाड़ा ,भीनमाल,जालोर व आहोर में इस बार कांग्रेस नए चेहरे को उतारने के लिए उनके  जीत के समीकरण क्या बनता है वो देख रही है ।


दोनों दलों के सामने भोमिया राजपूत, देवासी,पुरोहित,राजपुत, मीणा,गरासिया,जैन,वैश्य,कोली ,सरगरा,चौधरी,मेघवाल, सहित कुछ अन्य समाज भी टिकिट देने का दबाव बना रहे है ओर दोनों ही दलों में लोकल को टिकिट देने की मजबूत पैरवी हो रही है इस कारण बाहरी को कैसे उतारना यह फैसला करना कठिन ही गया है । यह भी तय है कि जिनको टिकिट नही मिला वो निर्दलीय मैदान में उतरकर जीत का गणित बिगाड़ देगा उसकी भी चिंता दोनों दलों को है । साथ ही भीतर रहकर भीतर घात को कैसे रोका जाएगा उस पर भी चिंतन करना होगा।

राजस्थान में चुनाव गहलोत बनाम मोदी बन गया है और गहलोत सत्ता बचाने व मोदी सत्ता लाने के लिए बहुत कुछ करेगे। गहलोत अपनी उपलब्धियों व 5 साल में करवाये गए कार्यो   को लेकर व बीजेपी गहलोत सरकार के कुशासन व बढ़ते अपराधो को लेकर जनता के बीच जा रहे है, और दोनों दलों के नेताओ ने आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी  है।


No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...