रेवदर विधानसभा सीट पर कांग्रेस से अनीता बकोलिया प्रबल दावेदार
पुर्व मंत्री छौगालाल बकोलिया की पुत्री और सिरोही से जिला प्रमुख रहे चुकी है अनीता बकोलिया
सिरोही- ज्यो ज्यो विधानसभा चुनाव नजदीक आते है त्यो त्यो उम्मीदवारो की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। कई नये और पूराने चहरे टिकट कि तलाश मे है। तो बहुत से पैराशूट उम्मीदवार और सिरोही मे अधिकारी रहे वो भी दावेदारी जता रहे जबकी हकीकत मे उनके सिरोही जिले और रेवदर से कोई लेना देना नही ब्लकि रेवदर से सिर्फ टिकट लेकर चुनाव जीतना और विधानसभा मे जाना ही बस एक लक्ष्य है।
विधानसभा चुनाव जिसमे महिला चेहरे के रूप मे अनीता बकोलिया के नाम पर चर्चा जोरो पर चल रही है।
सिरोही की जिला प्रमुख रही और उनके पिता छौगालाल बकोलिया रेवदर से विधायक और राजस्थान सरकार मे परिवहन मंत्री रहे
रेवदर डीपो और सेलवाडा बांध मे उनका अमुल्य योगदान रहा। आज भी लोग उनके कार्यकाल और योगदान को याद करते है। अनीता बकोलिया लगातार श्रेत्र मे सक्रिय तथा आमजन के बीच रहकर उनके सुख दुख मे हमेसा साथ खड़ी नजर आ रही है। साथ ही संघठन मे हमेसा एक्टिव रही है और श्रेत्र की जनता से सीधा जुड़ाव है और छौगालाल बकोलिया का श्रेत्र मे बड़ा नाम और पहचान है उसका लाभ भी मिलता स्पष्ट दिखाई दे रहा है। सिरोही कि पुर्व जिला प्रमुख अनीता बकोलिया एमएससी तक एक उच्च शिक्षित महिला है और युवा शिक्षित किसान व महिला वर्ग मे उनकी साफ और लोकप्रिय छवि है

No comments:
Post a Comment