सिरोही जिला मुख्यालय पर 77 वाॅ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया, जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी जिले, 59 प्रतिभाओ को किया सम्मानित
सुरेश जुगनू वलदरा
सिरोही जिला मुख्यालय पर अरविंद पैवेलियन में 77वाॅ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली तथा स्थानीय विद्यार्थियों ने व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान जिले भर में उम्दा प्रदर्शन करने वाली 59 प्रतिभाओं को जिला कलेक्टर ने जिला मंच पर सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। जिला स्तरीय समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रयी विधायक संयम लोढ़ा जिला प्रमुख अर्जुन पुरोहित नगर परिषद चेयरमैन महेंद्र मेवाड़ा अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ भास्कर बिश्नोई जिला परिषद सीईओ राजेश मेवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद जोशी आदि मौजूद रहे। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सहरानीय और प्रशंसनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को जिला कलेक्टर व अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। जिला स्तरीय समारोह धूमधाम से मनाया गया तत्पश्चात जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन की टीम विजय रही।



No comments:
Post a Comment