Friday, 9 June 2023

विधायक लोढा ने मंहगाई राहत कैंप सरतरा में किया निरीक्षण

 विधायक लोढा ने मंहगाई राहत कैंप सरतरा में किया निरीक्षण




सिरोही, 09 जून। मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत सरतरा में मंहगाई राहत शिविर का निरीक्षण कर 10 योजनाओं में लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड वितरित किए एवं जन अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। 
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढा ने शिविर में किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्र में चहुमुखी विकास किया है , उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाए लाई है, जिसमें निःशुल्क दवा, जांचे, 25 लाख तक स्वास्थ्य बीमा, 500 रूपए में सिलंेडर, 100 यूनिट तक बिजली फ्री, 200 तक उपभोग पर सरे चार्ज खत्म, महिलाओं के लिए रोडवेज में आधा किराया, पेंशन 1000 रूपए व समय-समय पर वृद्धि, 5 किलो फूड पैकेट, वन टाइम रजिस्ट्रेशन बाद प्रतियोगी एग्जाम के लिए आवेदन शुल्क फ्री, पशुओं का बीमा, सरकारी अधिकारियों एव कार्मिकों के लिए ओपीएस लागू, विद्यार्थियों के लिए पोषक, महिलाओं के लिए उड़ान योजना, शहरी रोजगार गारंटी योजना, समाजों के लिए कल्याण बोर्ड, 25 साल सरकारी सेवा पूर्ण करने पर ही पूरी पेंशन , अग्रिम वेतन आहरण व्यवस्था, 19 नये जिले, पशुआंे के लिए इलाज फ्री , महिलाओं के लिए स्मार्टफोन जल्द देगी , आरटीई के तहत 12 वीं तक शिक्षा प्राईवेट स्कूल में फ्री, मध्यम- गरीब वर्ग के लिए एक वरदान के रूप में राहत प्रदान की है। 
       विधायक लोढा ने कैंप में उपस्थित अधिकारियो एवं आमजन को कहा कि वे व्यापक प्रचार-प्रसार करे ताकि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आमजन का आव्हान किया कि वे शिविर में पहुंचकर अपना पंजीयन करवाएं ताकि राज्य सरकार की मंशानुरूप उन्हें लाभंावित किया जा सके। विधायक लोढा ने शिविर में उपस्थित जनसमूह को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देकर आवश्यक दस्तावेजों के बारें में बताया। 
  विधायक लोढा ने महंगाई राहत शिविरो में संचालित गैस सिलेडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना, महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामघेनू बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
विधायक लोढा ने आमजन को जानकारी देकर बताया कि जो परिवार खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत चयनित है, उन्हें निःशुल्क अन्नपूर्णा फ्रुड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। चिरंजीवी दुर्घटना बीमा में मिलने वाली सहायता राशि 5 लाख से बढ़ाकर अब 10 लाख कर दी है, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इसे बढ़ाकर अब 25 लाख कर दिया गया है, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा । राज्य सरकार की इन 10 योजनाएं का लाभ पंजीयन कराने से लाभंार्थियों को मिलेगा। शिविर में विधायक लोढा के हाथों 10 योजनाओं के परिपत्र लाभांर्थियों को वितरित किए गए। वहीं ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने एवं अधिकारियों को निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील, उप तहसील व पंचायत समिति में स्थायी शिविर आयोजित किए जा रहें है, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने दस्तावेज उपलब्ध कराकर योजनाओं से लाभंावित हो सकता है। इसलिए यदि पंचायत के शिविर में नही पहुच पाते है तो इन स्थाई शिविरों में जाकर योजनाओं से लाभान्वित हो सकते है।
      उपखंड अधिकारी सीमा खेतान ने व्यवस्थाओं जायजा लेते हुए अधिकारियों का आवश्यक निर्देश दिए। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक समेत अन्य जन प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित

 पीएम श्री योजना के तहत विद्यालय में हर्बल मेडिसिनल गार्डन विकसित ◼️ औषधीय पौधों, फल व सब्जियों से बालिकाएं ले रहीं बहुआयामी लाभ ◼️ सात–आठ व...